अक्षय कुमार इस समय लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। अभिनेता अपने पान मसाले के विज्ञापन को लेकर नेटिजन्स के निशाने पर हैं। वह आए दिन ट्रोलिंग शिकार हो रहे हैं। ऐसे में अभिनेता ने इस मुद्दे पर माफी मांगते हुए कहा था कि ‘वह उस विज्ञापन से कमाए गए पैसे को अच्छे कामों में इस्तेमाल करेंगे।’ लेकिन इस बात से भी नेटिजन्स को सुकून नहीं मिला। ट्रोलिंग के बीच खिलाड़ी कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक आगामी फिल्म की पहली झलक साझा की है। देखना यह होगा कि अब इसपर सोशल मीडिया यूजर्स का क्या रिएक्शन देते हैं।

अक्षय कुमार ने मूवी से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए रिलीज डेट भी बता दी। राम सेतु दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं।इस पोस्ट के साथ ही अक्षय ने बताया है कि मूवी 2022 में दिवाली के खास मौके पर रिलीज होगी। पोस्टर में अक्षय कुमार हाथ में मशाल लिए हुए किसी हिस्टॉरिक प्लेस के अंदर दिखाई दे रहे हैं। इनके साथ जैकलीन फर्नांडिस साउथ एक्टर सत्यदेव भी चौंक के उपर देख रहे हैं। इस पोस्टर को देखने के बाद लोगों के अंदर मूवी देखने की उत्सुकता और बढ़ गई हैं।
बता दें कि मूवी का निर्माण अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के तहत किया गया है। अभिषेक शर्मा इस मूवी के डायरेक्टर हैं। मूवी में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, सत्यदेव के अलावा नुसरत भरूचा हैं। मूवी में अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं।उनका ये पोस्ट फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रहा है। उनके इस नए पोस्टर को एक्ट्रेस लारा दत्ता, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, नुसरत भरूचा, बी प्राक और मोनालिसा ने लाइक किया है। अब तक इस पोस्ट पर पांच लाख से अधिक लाइक्स आ चुके है।