पाकिस्तानी अभिनेत्री हीरा मानी इन दिनों काफी चर्चा में है । इसका कारण है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनका एक वीडियो । जिसमें वो करीना कपूर का बॉडी मसाज करती नज़र आ रही है ।

अभी हाल में एक न्यूज चैनल को हीरा इंटरव्यू दे रही थी तभी उन्होंने करीना कपूर को मोटी बोल दिया जिसकी वजह से लोग उन्हें आड़े हाथों लेकर उनकी खिंचाई कर दी । हीरा भले ही फिल्म दुनियां में है लेकिन वो अपनी बयानों की वजह से भी सुर्खियां बटोरती रहती है । हीरा मानी यहीं नहीं रुकी उन्होन लड़कियों के उपर तंज भरे स्वर में कहा कि “ताने मारने वाले शौहर अच्छे होते है ” कम से कम लड़कियां अपना वजन कम कर लेती है ।
पाकिस्तान के सबसे सबसे फेमस ड्रामा ‘मेरे पास तुम हो’ में अपने मासूम एक्सप्रेशन से भारतीय दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली हिरा मानी इन दिनों लोगों को खासी अखर रही है। दरअसल, हिरा पिछले दिनों अपने पति के साथ एक एक इंटरव्यू दे रही थी, जिसमें वह अपने बढ़े हुए वजन को लेकर बात करती हैं। वह कहती हैं कि इस दफा जो मैंने अपना वजन कम किया है इसके लिए मेरे पास कोई ट्रेनर नहीं था। मेरा एक ट्रेनर था मानी जिन्होंने मेरा वजन कम कराया, जो और कोई ट्रेनर नहीं करा पाया।
करीना कपूर का इस तरह से बॉडी मसाज करना उन्हे भरी पड़ गया । सोशल मीडिया पर लोग लगातार उन्हे आड़े हाथ ले रहें है। किसी ने कहा ‘टॉक्सिक बात करती है’। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा ‘मैं इनकी काफी इज्जत करती थी लेकिन आज खत्म हो गया..क्या ये अपने बेटे को यही सिखाएगी, जहरीली सोच’।