अमीर खान ने बच्चों को दी ऐसी सलाह , हर बच्चा होगया फैन

0
226

आमिर खान एक ऐसे एक्टर है जिनकी कही बातें लोगों के दिलों तक पहुंचती है। फिर चाहे वो अपनी बात फिल्मों के माध्यम से कहें या वो सिर्फ एक सोशल मीडिया उल्लेख हो, आमिर खान माहौल को पॉजिटिव बनाए रखने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं।

ऐसे में परफेक्शनिस्ट आमिर को अक्सर उनके मोटिवेटिंग एटीट्यूड के लिए जाना जाता हैं। सो हाल ही में आमिर खान को अपने सोशल मीडिया पर उन स्टूडेंट्स के लिए एक यादगार नोट साझा करते हुए देखा गया, ।

Advertisement

जो जल्द ही अपनी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं। आमिर ने स्टूडेंट्स के लिए अपने मोटिवेटिंग नोट में लिखा, “सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं जो जल्द ही अपनी परीक्षा देंगे! इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दें, और बाकी को छोड़ दें…और याद रखें… रे चाचू, ऑल इज वेल! लव।”

बता दें आमिर खान की ‘तारे ज़मीन पर’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों ने एक छात्र के जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और जो छात्र समूह के प्रति उसकी जागरूकता का प्रतीक है। वर्कफ्रंट पर आमिर खान इस वक्त अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर बिजी हैं और फैंस उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान नजर आने वाली हैं। आमिर खान ने काफी समय से कोई फिल्म नहीं की है और ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म से वो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर देंगे।

आमिर खान जमीन से जुड़े इंसान है, ये बात सभी को पता है। पिछले दिनों एक एक्टर ने बेटे साथ आम खाते हुए फोटोज शेयर की थी। आमिर बेटे आजाद के साथ मजे से आम खा रहे थे। इन फोटोज को देखकर उनके फैन्स काफी खुश हो गए थे। यूजर्स ने उनकी तस्वीरों की तारीफ करते हुए कहा था कि आपके जरिए हमें भी आम पार्टी की ट्रीम मिल गई।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here