अमीषा पटेल पर हुआ एफआईआर , जानिए क्या है पूरा मामला

0
206

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर सुर्खियों में है । मध्यप्रदेश के खंडवा में फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल एक कार्यक्रम में हिस्सेदारी को लेकर विवादों में आ गई है। फिल्म तारिका अमिषा पटेल के प्रशसंको में इस बात को लेकर नाराज़गी है कि लाखों रुपए लेकर वह यहां आई लेकिन बिना प्रोग्राम किए वो यहां से चली गई। बता दें कि 23 अप्रैल को फिल्म स्टार नाईट में भाग लेने आईं। लेकिन मात्र पांच मिनट स्टेज करने के बाद प्रस्तुति देकर चली गई। इस कार्यक्रम से निराश लोगों ने पुलिस में अमिषा के खिलाफ एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमें उनके विरुद्ध धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज़ करने का अनुरोध किया है।

बता दें कि अमीषा के खिलाफ एक सोशल वर्कर ने धोखाधड़ी का मामला पुलिस में दर्ज कराया है । जिसमें उसने कहा कि अमीषा ने इवेंट के लिए मोटी रकम ली और थोड़ी सी परफॉर्मेंस देकर वहां से चली गई । ये मामला मध्यप्रदेश के खंडवा का है, जहां इवेंट अटेंड करने के कुछ देर बाद अमीषा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी जान का खतरा बताया ।

Advertisement

इस आयोजन को मां नवचंडी देवीधाम के महंत बाबा गंगाराम निजी स्तर पर करते हैं जो शहर के तमाम दर्शकों के लिए निःशुल्क होता है। इस बार के आयोजन के आकर्षण का केन्द्र फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल थी। जिनके प्रदर्शन से दर्शकों में भारी निराशा हुई।

आयोजकों ने अमिषा पटेल को चार से पांच लाख रुपए पेमेंट कर दिया था, बावजूद वे सिर्फ 3 मिनट रुककर जनता को नाराज़ करके चली गई। यह खण्डवा की जनता का अपमान है, उनसे धोखाधड़ी है। अमिषा के खिलाफ 420 धारा के तहत प्रकरण दर्ज़ करने का अनुरोध किया है। फिल्म तारिका अमिषा पटेल इस दौरान न तो किशोर कुमार की समाधि पर गई न ही मंदिर के भीतर गई, इससे लोगो की भावनायें आहत हुई है।

इस मामले को लेकर अमीषा पटेल ने मीडिया को तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि नवचण्डी महोत्सव 2022 में 23 अप्रैल को खण्डवा में भागीदारी की। वह स्टार फ्लेश एंटरटेनमेंट एवं अरविन्द पाण्डे द्वारा बहुत ख़राब तरीके से आयोजित था। उन्हें अपने जीवन को लेकर भी डर था, लेकिन खण्डवा पुलिस का धन्यवाद जिसने उनका ध्यान रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here