फिल्म की दुनिया में लक्जरी गाड़ी से चलना आम बात है । कोई भी एक्टर या फिर एक्ट्रैस हो उन्हें महंगी महंगी गाड़ियों में चलने का हमेशा शौक रहता है । वहीं फिल्मी एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने ऑडी क्यू 7 खरीदी है । जिसकी मार्केट में कीमत करीब 1 करोड बताई जा रही है । उन्होंने गाड़ी लेने के बाद उसकी पूजा करते हुए तस्वीरें भी शेयर की है । इस तस्वीर में शोरुम का कोई कर्मचारी दिखाई पड़ रहा है जो आदिति के हाथ में चाभी पकड़ते हुए दिख रहा है ।

अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की हालिया कलाकार हैं, जिन्होंने ऑडी Q7 खरीदी हैl अदिति की एक तस्वीर वायरल हो रही हैl इसमें वह गाड़ी की चाबी लेती नजर आ रही हैंl मुंबई में ऑन रोड प्राइस गाड़ी की 1 करोड़ से ज्यादा हैl वहीं आदिति ने आज खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपने इस चमचमाती गाड़ी की तस्वीर शेयर की है ।
आदिति ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमे वो पूजा करते हुए दिखाई पड़ रही है । तिसरी फोटो में वो गाड़ी को कवर करते हुए दिख रही है । आदिति ने बताया कि यह उनकी ड्रीम कार है । बचपन से ही ऑडी उन्हे बहुत पसंद है । जिसके लेने के बाद वो काफ़ी खुश नजर दिख रही है । खुश क्यों न हो 1 करोड की गाड़ी जो खरीद ली है ।
आदिति इन दिनों एक सिक्किम की फिल्म में व्यस्त है । इसमें उनके अलावा दुलकिर सलमान और काजल अग्रवाल की भी अहम भूमिका हैl हाल ही में शनाया कपूर, तेजस्वी प्रकाश और आथिया शेट्टी ने भी यहीं गाड़ी खरीदी हैl ये गाड़ी कलाकारों की पसंदीदा बनती जा रही हैl अदिति राव हैदरी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैंl वह जल्द वेब सीरीज जुबली में भी नजर आने वाली है।