[ad_1]
कैथल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लाइट खराब होने से स्टेडियम में छाया अंधेरा।
करोड़ों रुपए से सेक्टर-21 में बने चौ. छोटू राम इंडोर स्टेडियम में सुविधाएं नहीं मिलने से खिलाड़ी परेशान हैं। करीब 1000 खिलाड़ी सुबह शाम स्टेडियम में प्रेक्टिस के लिए पहुंचते हैं। उसके बावजूद स्टेडियम के अंदर लगी ज्यादातर लाइटें पिछले कई महीने से खराब पड़ी हैं। इससे स्टेडियम के अंदर खेलना खिलाड़ियाें के लिए मुश्किल हो रहा है। पंखों का भी यही हाल है। स्टेडियम के अंदर लगे ज्यादातर पंखे खराब हैं।
इतना ही नहीं स्टेडियम में सिर्फ एक ही वाटर कूलर है और उस पर आरओ नहीं लगा होने से खिलाड़ियाें को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। खिलाड़ियाें को पीने के लिए पानी भी घर से लाना पड़ता है। इतना ही नहीं स्टेडियम के शौचालय भी बदतर हालत में हैं और इस्तेमाल करने लायक नहीं है। इनमें लगा ज्यादातर सामान टूटा पड़ा है।
पंखें ठीक करने के लिए गए वापस ही नहीं आए| कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इंडोर स्टेडियम को अस्थाई अस्पताल में कन्वर्ट कर बेड लगा दिए थे। तक उच्चाधिकारियों के आदेश पर ठीक करने के लिए किसी विभाग ने कई पंखें उतार लिए थे। ठीक होना तो दूर आज तक वे पंखें वापस ही नहीं लौटाए गए। इसको लेकर विभाग के अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं।
जल्द करवाया जाएगा समस्याओं का समाधान
लाइट, पंखें व वाटर कूलर की समस्या उनके संज्ञान में है। वे इसको लेकर सोमवार को उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाएंगी। पूरे स्टेडियम में सुधार की जरूरत है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने एस्टीमेट तैयार किया है। जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।-सुधा भसीन, जिला खेल एवं कार्यक्रम अधिकारी, कैथल।
[ad_2]
Source link