उर्फी जावेद हमेशा अपने पहनावे को लेकर सुर्खियों में रहती है । उर्फीं को हमेशा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव देखा गया है । आए दिन लोग उन्हें उनके पहनावे को लेकर ट्रोल करते हुए दिखते है । उन्होने अभी जल्द ही एक वीडियो शेयर किया है जिसको लेकर लगातार लोग उन्हें अलग अलग तरीके से कमेंट करते दिखाई पड़ रहे है ।

बता दें कि रमजान महीने के समाप्ति के दिन ऊर्फी रोजा करते हुए नजर आ रही है । उर्फी ने कैप्शन में लिखा है कि उन्हें खुद नहीं पता कि यह क्यों अपलोड कर दिया है। साथ ही बताया कि उन्हें यह गाना बहुत पसंद है। यह गाना है, अली सेठी का चांदनी रात। उर्फी सिर पर दुपट्टा ओढ़े बैठी हैं। लोगों ने लिखा है कि यह उर्फी नहीं हो सकतीं। उर्फीं जावेद अक्सर फेमस होने के लिए तरह तरह के कपड़े पहने हुए दिखाई पड़ती है । अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है ।
इस विडियो में आपकों वह दुपट्टा ओढ़े हुए और सलवार सूट पहनी दिखाई पड़ रही होंगी । वीडियो इफ्तारी पार्टी का लग रहा है । उर्फी ने आगे अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि पता नहीं किस तरीके से यह वीडियो वायरल हो गया । इस वीडियो में लगा हुआ गाना मुझे बहुत पसंद है । जिन लोगों ने अली सेठी का गाना चांदनी रात नहीं सुना, जाकर सुनिए और बाद में मुझे थैंक्स बोलिएगा। साथ ही यह बहुत ही रेयर नजारा है। मैं तब तक शादी नहीं करूंगी जब तक यह गाना मेरी शादी में नहीं बजता।
उर्फी का अलग लुक देखकर फॉलोअर्स चकरा गए हैं। एक ने लिखा है, ये हमारी उर्फी नहीं है। एक यूजर ने लिखा है, आज तो सही कपड़ों में नजर आ रही है। एक और ने लिखा है, ओह नो ये क्या देख लिया मैंने अब तो मरना पड़ेगा। एक और फॉलोअर ने लिखा है, उर्फी का मॉर्फ्ड वीडियो है। उसके पास इतने कपड़े ही नहीं हैं।