एक्टर इरफान खान के बेटे ने किया भावुक भरा पोस्ट , फैंस की भी आखें हुई नम

0
190

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी एक्टिंग के जरिए वो हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। एक्टर और बॉलीवुड में उनके अतुलनीय काम के लिए जाना जाता है। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्मों नवाजा है। आज इरफान खान की पुण्यतिथि है। 29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी

अस्पताल में इरफान का कैंसर की वजह से निधन हो गया था। 2 सालों का एक्टर के न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का इलाज चला था। बीच में खबरें भी आई थी कि वो बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और वापस काम पर लौटेगे। एक्टर ने इलाज के दौरान ही कुछ समय तक काम भी किया था। हालांकि वो अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग को पूरा नहीं कर पाए थे।

Advertisement

 

कल उनकी पुण्य तिथि पर उनके बेटे बाबिल खान ने एक बहुत ही मार्मिक पोस्ट किया जिसे पढ़ने के बाद किसी की भी आखें नम हो जायेंगी । बाबिल ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि प्रिय बाबा, मैं उस परफ्यूम को याद करने की कोशिश कर रहा हूं जिसे आपने लगाया था। जब हमने नॉर्वे में रोशनी नृत्य देखने के लिए उत्तर की यात्रा की थी। मुझे ठीक-ठीक याद है…आपकी खुशबू का अहसास..।लेकिन मुझे इसका भौतिकवाद याद नहीं है। मुझे अपनी उंगलियों पर सनसनी याद है जब आप मेरी किस्मत बताने के लिए मेरी हथेलियों को फैलाते हैं लेकिन यह मुझे अपने नाक पर अपनी चंचल चुटकी को भूल जाने से डराता है।

जैसे ही बाबिल ने यह पोस्ट किया ,उसके कुछ समय बाद ही यह वायरल होने लगा और फैंस ने एक बार फिर इरफान खान को याद कर उन्हें श्रद्धांजली दी । इरफान खान के दो बेटे है । जिसमें उनका पहला लड़का बाबिल सोशल मीडिया पर एक्टिव दिख जाते है । पिस्टल की ठंडी नली जब कनपटी पर लगती है न तब जिंदगी और मौत का फर्क समझ आता है । इरफान का यह मशहूर डायलॉग फिल्म द किलर का है। यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। द किलर में उनके अलावा इमरान हाशमी और निशा कोठारी ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here