एक्टर मिथुन की हुई तबियत खराब, फैंस कर रहें लगातार पूजा

0
205

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर खबरें सामने आईं थी कि स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि अब धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं और वापस अपने घर आ चुके हैं लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री के दादा मिथुन चक्रवर्ती भी खराब तबीयत की खबरें सामने आ रही हैं। मिथुन की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीर सामने आने के बाद फैंस बहुत परेशान हैं और एक्टर के स्वास्थ्य के लिए प्रे कर रहे हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं। एक्टर सोते हुए नजर आ रहे हैं। देखकर लगता है कि एक्टर की हालत बेहद खराब है। फोटो सामने आने के बाद फैंस परेशान हो रहे हैं और ये जानने के लिए कोशिश कर रहे हैं कि आखिर एक्टर को क्या हुआ है। अब इन फोटोज पर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने रिएक्ट किया है।

Advertisement

उन्होंने बताया है कि आखिरी क्यों एक्टर को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आई। मिमोह चक्रवर्ती ने खुलासा करते हुए बताया कि एक्टर को किडनी स्टोन की प्रॉब्लम हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें एडमिट कराया गया था। हालांकि अब एक्टर बिल्कुल ठीक हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वे बिल्कुल फिट और फाइन हैं।

बेटा मिमोह का आया बयान

मिमोह का बयान सामने आने के बाद एक्टर के फैंस ने राहत की सांस ली है। फैंस लगातार मिथुन की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे थे। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव Dr. Anupam Hazra ने मिथुन की फोटो शेयर कर जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। उन्होंने लिखा-गेट वेल सून मिथुन दा। उन्होंने ट्विटर हैंडल पर मिथुन दा की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं। काम की बात करें तो एक्टर को रियलिटी शो हुनरबाज में देखा गया था। जहां उन्होंने बतौर जज काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here