कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों मे रहती है । अभिनेत्री इस समय लगातार कामियाबी की सीढ़ियों को छूती जा रही है । अभी जल्द ही उन्हें यूपी विकाश का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है । साथ ही अक्सर वह बीजेपी के पक्ष में अपनी बात को रखती हुई नज़र आती है ।

हालांकि, उन्होंने अपने करियर में संघर्ष का दौर भी देखा है। जिसे लेकर एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ खुलासे किए हैं। कंगना ने बताया कि उन्होंने कई सारी हीरो सेंट्रिक फिल्मों को न कह दिया था, जो खान या कुमार जैसे बड़े सितारों से सजी होती थी। जिसके बाद उन्होंने अपने करियर का एक बुरा दौर भी देखा। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कंगना ने कई बड़े खुलासे किए हैं ।
कंगना इन दिनों अपनी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी है । इसी कड़ी में अपने मूवी को प्रमोट करते हुए । अपने ऐक्ट्रेस बनने तक का सफर सांझा किया । बॉलीवुड में मिलने वाले वेतन को लेकर कहा कि “मुझे यकीन है कि मैं अंडरपेड नहीं हूं। इससे मुझे लगता है कि इस यात्रा में सभी पुरुषों ने मेरी मदद की है। पहले कई बार मैंने सोचती थी मुझे अपने जीवन के इस पड़ाव पर मेल एक्टर्स की तरह समान रूप से भुगतान क्यों नहीं किया जाता है? लेकिन अब खुशी से मैं कह सकती हूं कि मुझे कम भुगतान नहीं किया जाता है।”
उन्होने अपने करियर को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए कैरियर को लेकर कहा कि मैंने अपने हिस्सा का स्ट्रग्ल भी देखा है। जब मैंने बहुत सारी हीरो सेंट्रिक फिल्में करने से मना कर दिया था । आप खान और कुमार परिवार के बारे में अच्छे से जानते होंगे । उन्होने अपने फिल्म की पोस्टर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं बचपन से ही धाकड़ हूं । मुझे किसी का भी डर और भय नहीं है । मैं यह अकेले नहीं कर सकती थी, इसके लिए रजनीश घई जैसे प्रोड्यूसर्स, दीपक मुकुत और सोहेल मकलई जैसे लोग जरूरी हैं। मैं कहूंगी कि एक महिला की सफल यात्रा के लिए, बहुत सारे पुरुष उसका सपोर्ट करते हैं। इसलिए, यह कई चीजों का एक संयोजन है।”
उनकी आने वाली फिल्म धाकड़ में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी मुख्य किरदार की भुमिका में नजर आएंगे । आपको बता दें कि अभी जल्द ही उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलकात की है । जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंगना जल्द ही बीजेपी भी ज्वाइन कर यूपी से लोक सभा चुनाव भी लड़ सकती है ।