कल ब्लू लाइन मेट्रो पर जाने वाले यात्री दूसरे साधन: राजीव चौक से करोलबाग के बीच सुबह 7 बजे तक मेट्रो रहेगी बंद, डीएमआसी की एडवाइजरी, मरम्मत कार्य के चलते मेट्रो की सेवाएं रहेंगी बाध

0
192
Quiz banner

[ad_1]

बहादुरगढ़19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बहादुरगढ़ मेट्रो। - Dainik Bhaskar

बहादुरगढ़ मेट्रो।

Advertisement

बहादुरगढ़ की ग्रीन लाइन से आगे चलकर ब्लू लाइन मेट्रो मेंं यात्रा करने वालों को 17 अप्रैल को सुबह सात बजे तक परेशानी हो सकती है क्योंकि सुबह के समय मेट्रो बंद रहेगी। मेट्रो की ब्लू लाइन पर 17 अप्रैल को ट्रैक के रख-रखाव कार्य के चलते मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहेंगी। ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रिक सिटी और वैशाली से जोड़ती है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम डीएमआरसी ने शुक्रवार को एडवाइजरी की है जिसमें कहा गया है कि राजीव चौक से करोलबाग के बीच सुबह सात बजे तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी। राम कृष्ण आश्रम मार्ग और झंडेवालान स्टेशन खंड में ट्रेन सेवाओं के फिर से शुरू होने यानी सुबह सात बजे तक बंद रहेंगे।

यहां तक रहेंगी सुविधा नोयडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी व वैशाली से राजीव चौक व करोल बाग से द्वारका तक सेवाएं जारी रहेंगी| इस अवधि के दौरान ब्लू लाइन के बाकी हिस्सों यानी नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी व वैशाली से राजीव चौक और करोल बाग से द्वारका सेक्टर-21 तक ट्रेन सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार जारी रहेंगी। इस अवधि के दौरान ट्रेनों के गंतव्य और संबंधित प्लेटफॉर्म पर परिवर्तन के बारे में स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर घोषणा की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here