किसानों ने बहादुरगढ़ बाईपास पर नल लगा दिया…

1
412

 नमस्कार साथियों आज हम आपको टिकरी बॉर्डर के बहादुरगढ़ बाईपास के किसानों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बहादुरगढ़ बाईपास पर नल लगा दिया है 

दोस्तो आपको पता होगा कि किसानों के आंदोलन को 100 दिन से ज्यादा का समय हो गया है इसी के चलते किसानों ने बहादुरगढ़ बाईपास पर पिने के पानी की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए नल लगाने का काम शुरू कर दिया है आप तस्वीरों में देख सकते होंगे कि कैसे किसानों में कितना जज्बा है किसानों का कहना है कि आज तो हमको 100 दिन से ज्यादा का समय हो गया है अगर सरकार हमारी बात नही मानेगी तो हम ये आन्दोल 4 साल तक चला लेंगे 

Advertisement
किसानों ने बहादुरगढ़ बाईपास पर नल लगा दिया

एक किसान का कहना है कि अब तक तो सिर्फ नल ही लगाया है जरूरत पड़ने पर हर एक चीज की कमी दूर की जाएगी और कि सिख किसानों ने तो अपने टेंट के अंदर पंखे, कूलर, गर्मी को दूर करने के लिए लगा लिया है टिकरी बॉर्डर पर तो एक किसान ने अपनी ट्रॉली के अंदर ac ही लगा ली है और गर्मी में किसानों ने पूरी तरह से रहने का इंतजाम कर लिया यह और आपको पता हॉग की कल दिल्ली KMP Highway पर किसानों ने 5 घण्टो का जाम लगाया है और वहां पर लाखों की साँख्य में किसानों ने आ जर सरकार के प्रति रूस प्रकट किया 

1 COMMENT

  1. Thank you for sharing superb informations. Your website is so cool. I am impressed by the details that you¦ve on this blog. It reveals how nicely you understand this subject. Bookmarked this web page, will come back for more articles. You, my pal, ROCK! I found just the info I already searched all over the place and simply could not come across. What a great web-site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here