भारत में कोरोना की रफ्तार फिर तेज हो रही है। सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली और उससे सटे यूपी के नोएडा में मिल रहे हैं। दिल्ली में देश के कुल कोरोना मरीजों में से 43 फीसदी हैं। देश में पिछले चार-पांच दिन से हर दिन 3000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं।

बीते 24 घंटे में 3157 नए मरीज मिले हैं। इससे सक्रिय केस की संख्या 19500 हो गई है। हालात को काबू में करने के लिए यूपी के नोएडा में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। वहीं, आईसीएमआर का कहना है कि देश के कुछ हिस्सों में ही कोरोना फिर से बढ़ रहा है। ऐसे में इसे अभी चौथी लहर कहना ठीक नहीं होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान 2723 मरीज ठीक भी हुए। इस तरह देश में रिकवरी की दर 98.74 पर है। वहीं, मृत्युदर भी काफी कम 1.22 फीसदी है। मृतकों की ताजा संख्या को मिलाकर महामारी की शुरुआत से अब तक भारत में 523869 लोग जान गंवा चुके हैं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राजधानी दिल्ली समेत देश के 20 राज्यों में कोरोना का असर फिर दिख रहा है। दिल्ली में बीते हफ्ते 9684 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले के हफ्ते इससे 53 फीसदी कम मरीज मिले थे। इस तरह दिल्ली में सबसे ज्यादा केस हैं। हरियाणा में बीते हफ्ते 3695 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जो उससे पहले के हफ्ते के मुकाबले 61 फीसदी ज्यादा हैं। यूपी में दो हफ्तों के बीच 36 फीसदी ज्यादा मरीज मिले हैं। यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज नोएडा में हैं ।