गर्मी के मौसम में न सिर्फ सेहत और त्वचा प्रभावित होती है, बल्कि बालों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। लगातार आते पसीने और तेज़ धूप के कारण स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं होना आम बात है। तेज़ धूप बालों के ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस का कारण बन सकती है, जिससे बाल रूखे और कड़े हो जाते हैं। कई बार यह ऑयली भी दिखने लगते हैं। इसलिए इस मौसम में बालों का ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत होती है।

बाज़ार में आपको ऐसे कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो आपकी बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं। लेकिन इनका लंबे समय तक इस्तेमाल नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में प्रकृतिक चीज़ों का उपयोग ज़्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इसके कोई साइड-इफेक्ट्स नहीं होते। तो आइए जानें, ऐसी चीज़ों के बारे में जो आपके बालों की समस्याएं दूर कर उन्हें लंबे समय तक हेल्दी रखते हैं।
दही बालों को नरिश करने के साथ उन्हें शाइन भी देता है। इसमें मौजूद पोषक तत्वा आपके बालों को नेचुरल तरीके से हेल्दी रखेंगे। आप चाहे तो दही में मेथी, एलोवेरा या ग्लीसिरीन मिलाकर लगा सकते हैं।
नीम ढेरों आयुर्वेदिक गुणों से भरा होता है। सेहत, त्वचा और बालों के लिए इसका इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। खासतौर पर गर्मी में बालों को डिटॉक्स करने के लिए बेस्ट है। यह न सिर्फ स्कैल्प को स्वस्थ बनाता है बल्कि रूसी जैसे इंफेक्शन को दूर करने का काम भी कर सकता है।
गर्मियों में ऑयली स्कैल्प की समस्या बढ़ जाती है। जिसकी वजह से न सिर्फ बाल खराब दिखते हैं बल्कि इनमें खुजली और बदबू भी आने लगती है। ऐसे में स्कैल्प की नमी को छीने बिना इसे साफ रखने का एक आसान तरीका है टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना। एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर टी-ट्री ऑयल स्कैल्प के संक्रमण से लड़ने की क्षमता रखता है। इतना ही नहीं डैंड्रफ से छुटकारा पाने का भी यह एक बेहतरीन उपाय है।