गुरवंत पन्नू की हरियाणा सरकार को धमकी: 29 को डीसी कार्यालय पर खालिस्तानी झंडे फहराने का ऐलान; विज ने दिए कारवाई के आदेश

0
175
Quiz banner

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Announcement Of Hoisting Of Khalistani Flag At DC Office On 29th April; Vij Ordered Action

चंडीगढ़3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अनिल विज। - Dainik Bhaskar

अनिल विज।

Advertisement

सिख्स फॉर जस्टिस (SJF) के नेता गुरवंत पन्नू ने एक बार फिर हरियाणा सरकार को धमकी दी है। पन्नू ने धमकी देते हुए कहा कि खालिस्तान में अब हरियाणा भी होगा। 29 अप्रैल को गुरुग्राम से लेकर अंबाला तक डीसी कार्यालयों पर खालिस्तान के झंडे फहराए जाएंगे। वहीं खालिस्तान बनाने को लेकर वायरल वीडियो पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने डीजीपी हरियाणा को भेज कर कार्रवाई करने को कहा है।

विज ने कहा कि कुछ शरारती तत्व हरियाणा और पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। दोनों राज्यों की ग्रोथ में जो रुकावट पैदा करना चाहते हैं और यहां के हालात खराब करना चाहते हैं, उन्हें कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ पूरी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

राजनीति से कमाई करने वालों को पेंशन की जरूरत नहीं

पंजाब में आम आदमी पार्टी के लागू किए गए नियम एक विधायक एक पेंशन पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आप ड्रामेबाज पार्टी है। इन्होंने पंजाब में तो नियम लागू कर दिया, मगर दिल्ली में इसे लागू क्यों नहीं किया। नियम को दिल्ली में भी लागू करना चाहिए और जिन लोगों ने राजनीति के माध्यम से अथाह इनकम कमाई है, उन्हें एक पेंशन की भी जरूरत नहीं है। उनसे तो पुरानी पेंशन जो उन्होंने ली है, वह भी वापस लेनी चाहिए।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों से हरियाणा की शान कुश्ती और तीरंदाजी को बाहर करना अफसोसजनक है। राष्ट्रमंडल खेल संघ को इस मामले में पुनर्विचार करना चाहिए और इन खेलों को राष्ट्रमंडल में शामिल करना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here