गुरुग्राम में संक्रमण दर 15 दिन में 8 गुना बढ़ी: हर दिन मिल रहे 150 पॉजिटिव केस; 589 एक्टिव केसों में से दो अस्पताल में भर्ती

0
241
Quiz banner

[ad_1]

गुरुग्राम13 मिनट पहले

गुरुग्राम के अकलीमपुर में वैक्सीनेशन के लिए लगी लाइन।

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाले हरियाणा के जिले गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। 15 दिनों में ही शहर में संक्रमण की दर 8 गुना बढ़ गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 31 मार्च तक जिले में महज 110 सक्रिय मरीज थे और संक्रमण दर 1.09% पर थी। वर्तमान में आंकड़े बिल्कुल अलग हैं। फिलहाल जिले में कोरोना के 589 एक्टिव केस हो चुके हैं।

गुरुगाम के लोगों की कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ाई है। हाल ही में नए वैरिएंट एक्स-ई ने भारत में दस्तक दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस बात पर लगातार कयास लगा रहे हैं कि नया वैरिएंट आएगा या नहीं और अगर आएगा तो इससे चौथी लहर आने की कितनी आशंका है। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। जिस तरह से वैक्सीनेशन हुआ है, उससे यही कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर कोरोना की चौथी लहर आती भी है तो वह ज्यादा घातक नहीं होगी। वहीं इससे इन्कार नहीं किया जा सकता है कि सावधानी नहीं बरती गई तो कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है।

अस्पताल में वैक्सीनेशन कराते बुजुर्ग।

अस्पताल में वैक्सीनेशन कराते बुजुर्ग।

फिलहाल स्थिति यह है कि पिछले 4 दिनों में तेजी के साथ कोरोना के केस बढ़े हैं। शुरुआत में एक दिन में 100 के करीब पॉजिटिव केस मिल रहे थे। शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर 150 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं दूसरी तरफ सैंपलिंग की रफ्तार अभी बहुत धीमी है। सैंपलिंग बढ़ने के बाद केस मिलने में और इजाफा हो सकता है।

587 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट

गुरुग्राम में कोरोना के अब कुल 589 एक्टिव केस हैं। इनमे से 587 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,62,061 हो गई है। इनमें से 2,60,465 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक जिले में कुल 1007 मरीजों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 990 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।

सीएमओ बोले- टेस्टिंग बढ़ाई

सीएमओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि गुरुग्राम में पिछले चार दिनों से कोरोना के केस बढ़े हैं। दिल्ली-एनसीआर में केस बढ़ने के साथ गुरुग्राम में केस बढ़े हैं। अब रोजाना 130 से 150 केस पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। एक बार 100 से नीचे सक्रिय केस हो गए थे, जो अब 500 के ऊपर हो गए है। पॉजिटिविटी दर जो 2 प्रतिशत पर आ गई थी वो अब 7 से 9 के बीच आ गई है। स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता से काम में जुटा है। फिलहाल सैंपलिंग बढ़ाई गई है। पहले रोजाना 1500 टेस्टिंग हो रही थी, जिसे अब बढ़ाकर ढाई से 3 हजार कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here