जानिए कब होने जा रही है आथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी , शादी से पहले लिया यह खास तोहफा

0
337

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की शादी तो खूब चर्चाओं में रही । जिसके बाद अब एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी की ख़बरें इन दिनों सुर्ख़ियों में है। इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे रहैं। पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों इस साल के आखिर तक शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जिसके बाद से ही उनके फैंस लगातार उन्हें अलग – अलग जगह पर बधाई संदेश भेज रहें है। लेकिन यह कितना सच है आइये हम आपको बताते है।

आपको बतातें दें कि लोगों में यह भी चर्चा है कि के एल राहुल ने अपनी शादी से पहले अथिया शेट्टी को मुंबई के बांद्रा में एक विशाल सपनों का घर भी लेकर गिफ्ट किया है। आथिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल का 30वां बर्थडे भी विश किया । आथिया ने राहुल को विश करते हुए उनके साथ कई मोनोक्रोम फोटोज भी शेयर किए थे। कुछ फोटो में वो दोनों सड़क पर कैमरे के लिए पोज देते हुए दिखे तो कहीं पर अथिया केएल राहुल को हग करते हुए दिखाई पड़ी । ।इन फोटोज के साथ अथिया ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “तुम्हारे साथ कहीं भी, हैप्पी बर्थडे।

फिलहाल इन सब के बिच इस साल कोई शादी नहीं हो रही है। अथिया के पास इस साल अलग-अलग समय पर शुरू होने वाले दो प्रोजेक्ट हैं। एक वेब डोमेन के लिए है और दूसरा ऐतिहासिक फिल्म है। वहीं केएल राहुल का वर्ड कप आ रहा है और उससे पहले अलग-अलग टूर्नामेंट के साथ उनका प्रोग्राम फिक्स है। दोनों का व्यस्त समय देखकर उनके फैन को शायद इस साल थोड़ा और वेट करना पड़ सकता है। फिलहाल आपको बता दें कि आलिया शेठी सुनील शेठ्ठी की बेटी है। इन्होने 2015 से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की। आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में देखा गया था, जो 2019 में रिलीज हुई थी, और अभी तक उन्होंने अपने अगले किसी भी प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट नहीं किया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here