भोजपुरी में इन दिनों एमएमएस लीक होना आम बात हो गई है । आएं कुछ दिनों से देखा जा रहा है भोजपुरी में काम करने वाली एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जा रहा है । आज हम आपको बताएंगे कि अभी तक कौन कौन सी हिरोइन का वीडियो हो चुका है ।नए एमएमएस लीक मामले में भोजपुरी फिल्मों की मशहूर सिंगर शिल्पी राज इन दिनों सुर्खियों मे बनी हुई है । शिल्पी राज का MMS लीक हो गया है, जो खूब वायरल हो रहा है । इस एमएमएस में शिल्पी एक शख्स के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रही हैं । हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये शख्स शिल्पी का ब्वॉयफ्रेंड विजय चौहान है। लेकिन अभी तक इस बात की पूर्णतः पुष्टि नही हो पाई है, शिल्पी राज ऐसी पहली भोजपुरी सेलेब नहीं हैं, जिनका MMS लीक हुआ है । इससे पहले भी कई एक्ट्रेस के एमएमएस वायरल हो चुके हैं ।

प्रियंका पंडित का विडिओ भी हुआ वायरल
भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS लीक हुआ था । वीडियो वायरल होने के बाद प्रियंका पंडित लंबे समच तक चर्चा में रही थीं । हालांकि, प्रियंका पंडित ने इस वीडियो को फेक बताते हुए कहा था कि इसमें वो नहीं बल्कि कोई दूसरी लड़की है । प्रियंका का कहना था कि उनकी इमेज खराब करने की साजिश है । जिसके वजह से यह वीडियो वायरल किया जा रहा है ।
त्रिशा मधू को भी प्राइवेट विडिओ से हुई बदनामी
भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS पिछले साल अगस्त, 2021 में लीक हुआ था । इस वीडियो में त्रिशा कर मधु एक शख्स के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आई थीं। हालांकि, बाद में त्रिशा ने कहा था कि ये वीडियो बहुत पुराना है और तब उनका बचपना था। लेकिन अब इस वीडियो को शेयर कर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है ।
अनारा गुप्ता भी छाई थी सुर्खियों मे
भोजपुरी एक्ट्रेस और मिस जम्मू रहीं अनारा गुप्ता का एक एमएमएस 2004 में वायरल हुआ था । इससे वो अचानक चर्चा में आ गई थीं । कहा जाता है कि उन पर पोर्न वीडियो बनाने का भी आरोप लगा था, जिसके बाद अनारा गुप्ता को जेल तक जाना पड़ा था । हालांकि, बाद में वो जमानत पर रिहा हो गई थीं । अनारा भोजपुरी के अलावा साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं ।
संभावना सेठ हुई बदनामी का शिकार
भोजपुरी और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस संभावना से का भी MMS वीडियो लीक हुआ था । इस वीडियो में वो और राजा चौधरी Kiss करते नजर आए थे । कहा जाता है कि ये वीडियो बिग बॉस सीजन 2 कहा है ।