बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने वैसे तो बहुत पहले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। दूसरी तरफ सोशल मीडिया में भी वह खासी एक्टिव हैं, लेकिन आज सुबह उन्होंने अपने इंटाग्राम एकाउंट से एक ऐसी पोस्ट साझा की, जिससे उनके चाहने वाले परेशानी में आ गए। दरअसल, तनुश्री दत्ता ने जो फोटो शेयर की उसमें उनके पैर गंभीर रुप से घायल नजर आ रहा था। जिसमें उन्होंने बताया उनका पैर रोड एक्सीडेंट की वजह से घायल हो गया है।

अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से चोटिल पैर की फोटो शेयर करते हुए तनुश्री ने लिखा कि ‘आज का दिन एडवेंचरस था!! लेकिन महाकाल के दर्शन हो गए…हालांकि मंदिर के रास्ते में अजीब सी दुर्घटना हो गई..ब्रेक फेल होने की वजह से कार क्रैश हो गई..बस कुछ टाके लगे..जय श्री महाकाल!’शेयर की गई तस्वीरों में तनुश्री दत्ता के पैर में गहरी चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की।
बताते चलें कि बालीवुड में तनश्री दत्ता ने इमरान हाशमी के साथ ‘आशिक बनाया आपने’ हिंदी फिल्म से डेब्यू किया। इसके बाद जब से उन्होंने बालीवुड से दुरियां बनाई तब से वह लाइमलाइट की दुनीयां से दूर रहना ही पसंद करती हैं।