तैयारी: हाउसिंग बोर्ड से लेकर गांव देवड़ू में बालाजी धाम तक पदयात्रा व शोभायात्रा निकलेगी

0
175
Quiz banner

[ad_1]

सोनीपत7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुरथल रोड पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में श्रीराम एवं शीतला माता मंदिर सेवा समिति देवडू धाम द्वारा श्री बालाजी महाराज की शोभा यात्रा एवं ध्वजा यात्रा निकाली। मेयर निखिल मदान ने पालकी खींचकर शुभारंभ किया। हाउसिंग बोर्ड से लेकर देवडू गांव में बालाजी धाम तक पदयात्रा और शोभायात्रा होगी। शनिवार को यह देवड़ू धाम पहुंचेगी और भंडारा लगाया जाएगा। मेयर निखिल मदान ने कहा कि भगवान हनुमानजी चिरंजीवी है और उनकी भक्ति मात्र से लोगों के संकट और दुःख दूर हो जाते है। इसलिए हनुमानजी को संकटमोचक और कष्टभंजन कहा गया है।बालाजी महाराज की महिमा अपरम्पार है। भगवान श्री राम के लिए उनकी भक्ति अतुलनीय और अनुकरणीय है। इस मौके पर विनोद भगत, राहुल सैनी, सन्नी, जयपाल सैनी, सुनील, सोमबीर, तेजपाल, रवि, ओमप्रकाश, रोहित, राजेश,प्रकाश, तेज प्रकाश, पवन, कुलदीप वत्स,जुगल ज्योति आदि मौजूद रहे।

Advertisement

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here