[ad_1]
रोहतक2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्य अतिथि रहे
पं. नेकीराम शर्मा राजकीय कॉलेज में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन सरन मुख्य अतिथि रहे। प्राचार्य मेजर दिनेश सहारन ने मुख्य अतिथि से सभी शिक्षकों का परिचय करवाया और कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में बताया। शोभा यात्रा के साथ दीक्षांत समारोह का शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि ने समारोह में 1300 छात्रों को डिग्रियां बांटी। उन्होंने कॉलेज में 43 प्रतिशत लड़कियां होने पर भी खुशी जताई और कहा कि हरियाणा सरकार उच्चतर शिक्षा में हर महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास रुम, लड़कियों के लिए हॉस्टल व अन्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी काबिल बने और अपने लक्ष्य को पूरा करें।
कला स्नातकों व ऑनर्स स्नातकों को डॉ. दलबीर सिंह हुड्डा, विज्ञान स्नातकों को इंदु सपड़ा, वाणिज्य स्नातकों को डॉ. सतीश खासा व कंप्यूटर के स्नातकों को डॉ. अनिल खटकड़ ने प्राचार्य मेजर दिनेश सहारन के सम्मुख प्रस्तुत किया व प्राचार्य ने उन्हें उपाधि दी। तीनों संकायों के तीन छात्रों को गोल्ड मेडल भी दिए गए। इस समारोह में 2019-20 बैच के 400 और 2020-21 के 900 विद्यार्थियों ने डिग्री ग्रहण की।
[ad_2]
Source link