पलवल में डा.अंबेडकर की प्रतिमा खंडित: सौंदहद में सिर तोड़ कर साथ ले गए असमाजिक तत्व; गांव में तनाव का माहौल, पुलिस बल तैनात

0
170
Quiz banner

[ad_1]

पलवल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सौंदहद में डा. अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के बाद जुटे समाज के लोग। - Dainik Bhaskar

सौंदहद में डा. अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के बाद जुटे समाज के लोग।

Advertisement

हरियाणा के पलवल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर गुरुवार देर रात असामाजिक तत्वों ने सौंदहद गांव के चरण कुंड मंदिर के प्रांगण में लगी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। अज्ञात लोग प्रतिमा का सिर तोड़ कर अपने साथ ले गए। प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना जैसे ही विशेष समुदाय के लोगों को मिली तो वे मौके पर एकत्रित हो गए और तनाव का माहौल बन गया।

डा. भीमराव अंबेडकर की खंडित प्रतिमा।

डा. भीमराव अंबेडकर की खंडित प्रतिमा।

अधिकारी मौके पर पहुंचे

डा. अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने की की सूचना मिलते ही एसडीएम होडल वकील अहमद, तहसीलदार संजीव नागर, डीएसपी सज्जन सिंह, थाना प्रभारी अनूप सिंह व मोहर सिंह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण 24 घंटे में क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदलवाने, प्रतिमा के चारों तरफ जाल लगाकर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व शरारती तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की।

कुछ लोगों के नाम पुलिस को दिए

लोगों का कहना था कि पुलिस ने अगर 24 घंटे के अंदर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले शरारती तत्वों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे महापंचायत कर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। प्रतिमा क्षतिग्रस्त की घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस मामले में होडल डीएसपी सज्जन सिंह का कहना है कि विशेष समुदाय के लोगों ने शक के आधार पर तीन-चार लोगों के नाम दिए हैं, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों को जल्द किया जाएगा और क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा लगवा दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here