[ad_1]
पानीपतएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस कर रही मामले की जांच।
हरियाणा के पानीपत शहर के सेक्टर 13-17 में एक कार को बिना क्षतिग्रस्त किए लाखों की चोरी करने का बड़ा मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने कार से एक बैग चुराया। बैग में एक लाख कैश, सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य कीमती व जरूरी सामान था। वहीं कार का न शीशा टूटा मिला और न ही दरवाजा खुला था। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ में केस दर्ज कर लिया है।
जागरण में परिवार संग आई थी युवती
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में सोनिया वर्मा ने बताया कि वह कुंजपुरा करनाल की रहने वाली है। 15 अप्रैल को वह पानीपत सेक्टर 13-17 में रिश्तेदारी में आयोजित एक जागरण समारोह में परिवार के साथ आई थी। वह अपनी गाड़ी नंबर CH01BT-6744 महिन्द्रा KUV में आए थे। जागरण में बैग को साथ रखने की बजाए उसने गाड़ी में रखना ज्यादा सुरक्षित समझा तो सोनिया ने अपना जारा कंपनी का काला पर्सनल बैग गाड़ी में रख दिया।
गाड़ी की चाबी भाई के पास थी। सुबह 4 बजे सोनिया अपने बैग से कुछ सामान निकालने आई तो उसने देखा कि गाड़ी में बैग नहीं था। हालांकि गाड़ी कही से भी क्षतिग्रस्त नहीं थी। बैग में 1 लाख रुपए की नकदी, 1 जोड़ी सोने के कान के टोपस, 1 जोड़ी चुटकी चांदी की, 1 जोड़ी पाजेब चांदी की, दो मोबाइल फोन, आईफोन ईयर बडस, आईफोन चार्जर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चार बैंकों के डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड व एक निजी बैंक का फॉरेक्स कार्ड था।
[ad_2]
Source link