बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का शो लॉकअप किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। शो फिनाले के बहुत करीब पहुंच चुका है और हर हफ्ते एक कैदी शो के बाहर का रास्ता देख रहा है। अब एक बार फिर शो में पायल रोहतगी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। पायल ने बताया है कि एक समय लाइफ में ऐसा आ गया था कि वो आत्महत्या करना चाहती थी।

बता दें कि इसे पहले भी पायल अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर शो में बड़ा खुलासा कर चुकी हैं। पायल ने बताया था कि मां बनने लिए वो बीते काफी समय से ट्राई कर रही हैं लेकिन पॉजिटिव रिजल्ट नहीं आ पा रहा है। अब कंगना के शो में पायल ने खुलासा करते हुए कहा कि खराब रिलेशनशिप की वजह से वो खुदकुशी करने के बारे में सोच रही थीं। पायल ने बताया कि वो एक खराब रिलेशनशिप से गुजर रही थीं जिसे मेरी लाइफ को काफी नुकसान हुआ था। मैं इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि मैंने बहुत ज्यादा ड्रिंक करना शुरू कर दिया था।मैं 48 घंटे ड्रिंक करती थी और ड्रग्स के नशे में रहने लगी थी। एक बार मैंने अपना हाथ तक काटने की कोशिश की थी।
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब पायल ने शो में शॉकिंग खुलासा किया था। इससे पहले पायल ने खुलकर अपनी प्रेगनेंसी प्रॉब्लम्स पर बात की थी। लॉकअप में कैमरे के सामने खुलासा करते हुए पायल ने रोते-रोते बताया कि “मैं बस कुछ कहना चाहती हूं.. बहुत मन करता है कि मेरे भी बच्चे होने चाहिए लेकिन मैं कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकती।..हम 4-5 साल से कोशिश कर रहे हैं लेकिन एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं खुद से ज्यादा संग्राम के लिए दुखी होती हूं..क्योंकि वो बच्चों से बहुत प्यार करता है और मैं बच्चों को जन्म नहीं दे पा रही हूं।