प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपने बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास रखा हैं । कपल ने काफी सोच- विचारकर अपनी लाडली का ये नाम रखा है । इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि ये साल लाइफ चेजिंग ईयर की तरह है और काफी खास रहा । साथ ही उन्होंने अपने आने वाले बर्थडे को लेकर क्या प्लान है वो भी बताया ।
प्रियंका का जन्मदिन क्यों है खास :-
प्रियंका चोपड़ा के लिए ये साल काफी खास रहा. इस साल के शुरुआत में ही एक्ट्रेस औऱ उनके पति निक जोनास माता-पिता बने । उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी । ट्रैवल एंड लीजर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि, यह मेरे लिए रियल में जीवन बदलने वाला साल रहा है ।
प्रियंका चोपड़ा अपना 40वां जन्मदिन कैसे सेलिब्रेट करेंगी इस पर उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता हम अभी क्या करने जा रहे है। मैं और मेरे पति एक-दूसरे के जन्मदिन की योजना बनाते हैं, लेकिन मुझे पता है कि मैं किस स्टेट ऑफ माइंड में रहना चाहती हूं । मुझे उम्मीद है कि जब मैं 40 की हो जाउं तो मेरे पैरों के नीचे रेत हो । बता दें कि 18 जुलाई को वो अपना 40वां जन्मदिन मनाएंगी ।
कौन सी धमाकेदार आने वाली है मूवी :-
फिल्मों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है । फिल्म में उनके अपोजिट सैम ह्यूगन है । बॉलीवुड की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में काम कर रही है । इस फिल्म में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी नजर आएंगीी।