फतेहाबाद में कृषि मंत्री की XEN को झाड़: जेपी दलाल बोले- समझ जाओ-नहीं तो नुकसान में रहोगे; गेहूं लेकर मंडी पहुंचे किसानों से नहीं मिले

0
188
Quiz banner

[ad_1]

फतेहाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फतेहाबाद की अनाज मंडी में पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल। - Dainik Bhaskar

फतेहाबाद की अनाज मंडी में पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल।

Advertisement

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को फतेहाबाद में अनाजमंडी में गेहूं खरीद कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने निजी कार्यक्रमों में शिरकत की और गेहूं की ढ़ेरियों के पास से गुजरते हुए मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचे। मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसान इसका इंतजार करते रह गए कि मंत्री उनसे बात कर समस्याएं जानेंगे। हालांकि कमेटी कार्यालय में उन्होंने गेहूं और सरसों की खरीद की पूरी जानकारी हासिल की।

एक्सइएन को किया तलब

मंत्री दलाल यहां मार्केट कमेटी के सचिव विकास सेतिया और एक्सइएन आनंद कुमार के बीच चल रहे विवाद में कूद पड़े। मंत्री ने एक्सइएन को खूब झाड़ पिलाई और तलब कर यहां तक कह गए कि यह क्या तमाशा चल रहा है। समझ जाओ, नहीं तो नुकसान में रहोगे। यदि दोबारा ऐसा हुआ तो उच्चाधिकारी तलब करेंगे। व्यापार मंडल प्रधान जगदीश भादू ने भी एक्सइएन से संबंधित शिकायत मंत्री के सामने रखी। मंत्री ने इस पर सुधार के निर्देश दिए।

आप अभी बच्चा पार्टी

इस मौके पर विधायक दुड़ाराम ने अनाज मंडी में लाइटिंग व्यवस्था, सड़कों की व्यवस्था और नई मंडी की चारदीवारी की बात मंत्री दलाल के सामने रखी। इन पर मंत्री ने एक्सइएन को एस्टीमेट बनाकर देने के लिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। आप अभी बच्चा है।

कांग्रेस को 4 नहीं 14-15 अध्यक्ष चाहिए

प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पर चार नेताओं के नाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चार से काम नहीं चलेगा, 14-15 प्रदेशाध्यक्ष होने चाहिएं। इस अवसर पर गेहूं बिजाई के दौरान आई खाद किल्लत पर कहा कि कोरोना के चलते कुछ परेशानी हुई, लेकिन सरकार ने सब मैनेज कर दिया और अब भी ऐसा होगा। किसानों को कोई किल्लत खाद की नहीं होने दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here