फरीदाबाद में खेलते समय मेनहोल में गिरा मासूम: बाइक सवार ने रोने की आवाज सुनकर बचाई जान, देखें पूरा VIDEO

0
193
Quiz banner

[ad_1]

फरीदाबाद28 मिनट पहले

हरियाणा के फरीदाबाद शहर से दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है। NIT एरिया की एक गली में खेलते-खेलते 3 साल का मासूम बच्चा खुले मेनहोल में गिर गया। करीब एक मिनट तक बच्चा मेनहोल में पड़ा चीखता रहा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर वहा से गुजर रहे एक बाइक सवार ने उसकी जिंदगी बचाई।

Advertisement

पीले घेरे में दिख रहे मेनहोल में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर बचाने पहुंचा बाइक सवार।

पीले घेरे में दिख रहे मेनहोल में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर बचाने पहुंचा बाइक सवार।

ये दिख रहा है वीडियो में
फरीदाबाद के NIT-5 ब्लॉक C की गली का एक VIDEO वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि 3 साल का बच्चा खेलते-खेलते एक घर के दरवाजे के सामने सड़क पर खुले पड़े मेनहोल में जा गिरा। गिरने के बाद बच्चा काफी देर चीखता रहा। दोपहर का वक्त और गर्मी के सीजन की वजह से गली में चहल-पहल भी नहीं दिखाई दी।

करीब एक मिनट तक बच्चा गटर में पड़ा रोता रहा। उसी समय गली से बाइक गुजरी। बाइक चालक खुले मेनहोल से बचकर निकला। तभी उसे मैनहोल से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। कुछ कदम आगे बाइक रोककर चालक तेजी से गटर के पास पहुंचा और फिर उसने बच्चे को तुरंत बाहर निकाला। इस बीच आसपास के एक-दो और भी लोग वहां पहुंच जाते हैं। बच्चे को सकुशल बाहर निकाल कर परिजनों को सौंप दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मेनहोल में गिरे बच्चे को निकालने के लिए बाइक से उतरकर आया युवक सड़क पर पूरी तरह लेट गया और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।

मेनहोल में गिरे बच्चे को निकालने के लिए बाइक से उतरकर आया युवक सड़क पर पूरी तरह लेट गया और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।

पहले भी बैंककर्मी की हो चुकी मौत
9 अप्रैल को भी फरीदाबाद शहर में ऐसा ही एक हादसा हुआ था। रात के समय सेक्टर-56 के पास दोस्तों के साथ घर लौट रहे बैंककर्मी हरीश उर्फ हन्नी (24) की मेनहोल में गिरने की वजह से मौत हो गई थी। शहर में और भी दर्जनों ऐसे स्थानों पर मेनहोल खुले या फिर टूटे पड़े हैं, इससे रोजाना हादसे हो रहे है।

पुलिस कमिश्नर ने जताई चिंता, लिखा पत्र
शहर में जगह-जगह खुले मेनहोल को लेकर पुलिस विभाग ने चिंता जताई है। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने निगम कमिश्नर यशपाल यादव को पत्र लिखकर मेनहोल को तुरंत ढकने का अनुरोध किया है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि खुले मेनहोल दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here