[ad_1]
फरीदाबाद3 मिनट पहले
फरीदाबाद में गहरे गड्डे में गिरा मासूम।
हरियाणा के फरीदाबाद शहर से डरा देने वाला एक और वीडियो सामने आया है। 5वीं में पढ़ने वाला 10 साल का बच्चा स्कूल से लौटते समय 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। गड्ढे को नगर निगम के ठेकेदार ने सीवर लाइन डालने के लिए खोद रखा है। आसपास के लोगों ने सीढ़ी की मदद से काफी देर बाद बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे के गड्ढे में फंसे होने का वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि फरीदाबाद शहर के सेहतपुर चेतन मार्केट में एडवोकेट आरके शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा तरुण शर्मा (10) सेक्टर-37 स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल में पांचवीं क्लास में पढ़ता है। छुट्टी होने के बाद तरुण स्कूल से घर आ रहा था। घर के महज 200 मीटर दूर सीवर लाइन डालने के लिए खोदे 20 फुट गड्ढे में जा गिरा। तरुण के साथ जा रही दूसरी छात्रा ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी।

सीढ़ी के सहारे बच्चे को बाहर निकालते हुए।
सीढ़ी डालकर बच्चे को निकाला बाहर
गड्ढे में गिरने के बाद तरुण शोर मचाता रहा, लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह उसकी आवाज ऊपर तक नहीं आ पा रही थी। सूचना मिलते ही बदहवास परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्चा नीचे गिरा पड़ा है। आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। लोगों ने सीढ़ी की व्यवस्था कर उसे किसी तरह बाहर निकाला।
ठेकेदार ने नहीं किए सुरक्षा के इंतजाम
मौके पर मौजूद जगदीश और गुड्डू ने बताया कि ठेकेदार ने सीवर लाइन डालने के लिए 5-6 दिन से गड्ढे को खुदवा रखा है, लेकिन सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किया। गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग तक नहीं की गई। ना ही उसे ढका गया। निगम अफसरों से जब इस बारे में बात की गई तो वह घटना को स्वीकार करने को ही तैयार नहीं थे। न ही किसी की जवाबदेही तय की। उधर एसई ओमवीर सिंह का कहना है कि इस घटना की जांच की जाएगी। यदि ठेकेदार की लापरवाही मिली तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
बैंककर्मी की हो चुकी मौत, मैनहोल में गिरा था बच्चा
हैरानी की बात की ये है कि शहर में आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। किसी अधिकारी की कोई जवाबदेही तय नहीं की जा रही। कुछ दिन पहले 3 साल का एक मासूम बच्चा खुले मैनहोल में गिर गया था। हालांकि एक बाइक सवार की सूझबूझ से बच्चे की जान बच गई थी। 4 दिन पहले सीवर के मैनहोल में गिरने से बैंककर्मी हरीश उर्फ हन्नी (24) की मौत हो चुकी है। पुलिस कमिश्नर ने भी निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर सीवर के मैनहोल को ढकने का अनुरोध कर चुके हैं। फिर भी निगम अधिकारी इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे।
[ad_2]
Source link