बदमाशों ने चरवाहे के हाथ-पैर बांध लूटी भेड़ और बकरियां: बदमाशों ने चरवाहे के हाथ-पैर बांध लूटी 20 भेड़ और बकरियां, चार युवकों ने पानी मांगने के बहाने दिया अंजाम

0
213
Quiz banner

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • The Miscreants Tied The Shepherd’s Hands And Feet, Looted 20 Sheep And Goats, Four Youths Executed On The Pretext Of Asking For Water

बादली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बादली में भेड़ और बकरियों को लूटने का मामला सामने आया है। दरियापुर के पास बदमाशों ने ने (अंगोछा) फाड़कर 2 लोगों के हाथ-पैर बांध दिए और फिर एक गाड़ी में उनकी भेड़-बकरियां भरकर ले गए। बादली थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, चरखी दादरी के गांव बौंद निवासी रामकिशन और रोहतक जिले के गांव मदीना निवासी जयवीर, दरियापुर निवासी सन्नी की भेड़-बकरियों को चराने का काम करते हैं।

Advertisement

रोजाना की तरह गुरुवार को भी दोनों दरियापुर के खेतों में 86 भेड़ और बकरियों को चराने गए थे। भेड़-बकरियों को पेड़ की छांव में बैठाकर दोनों दूसरे पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। तभी उनके पास 4 युवक पहुंचे और पानी मांगने लगे। रामकिशन ने पानी देने से मना कर दिया। इसके बाद चारों ने रामकिशन व जयवीर को जमीन पर गिरा दिया। उनका परना (अंगोछा) फाड़कर दोनों के हाथ-पैर बांध दिए।

चरवाह के पास 86 भेड़-बकरियां थी: कुछ देर में ही 2-3 अन्य लड़के गाड़ी लेकर पहुंचे और 86 में से 20 भेड़-बकरियों को गाड़ी में भरकर ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here