[ad_1]
बहादुरगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बहादुरगढ़ सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी चोर को पुलिस नहीं पकड़ पाई है।
हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में चोर एक घर में घुसकर 50 हजार रुपए कैश चोरी करके ले गए। वारदात के वक्त परिवार बाजार में खरीदारी करने गया था। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के गांव मांडोठी निवासी देवेन्द्र सिंह फिलहाल शहर के प्रेम नगर में किराए पर रहते है। शाम के समय वह परिवार के साथ बाजार में खरीदारी करने गए थे। घर पर कोई नहीं था। पीछे से चोर घर में दाखिल हो गए।
चोर कमरे में रखी अलमारी से 50 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। देवेन्द्र परिवार के साथ वापस लौटे तो अलमारी का सारा सामान बिखरा था। उन्होंने अलमारी को चैक किया तो वहां रखे 50 हजार रुपए नहीं मिले। 15 दिन पहले उनके मकान की एक चाबी भी गुम हो गई थी।
देवेंद्र ने कहा कि उन्हें शक है कि जिसे चाबी मिली, उसने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सेक्टर-6 थाना पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। हालांकि चोर अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
[ad_2]
Source link