Bollywood : सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अपने पेरेंट्स अमृता सिंह और सैफ अली खान की कॉपी लगते हैं. यह बात ना सिर्फ सारा और सैफ के चाहने वाले अक्सर करते हैं बल्कि सारा की मानें तो यह बात उनके घर में भी होती है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा है कि वे और उनका भाई इब्राहिम हूबहू अपने पेरेंट्स के जैसे दिखते हैं और यह एक नार्मल बात नहीं है. आपको बता दें कि सारा की शक्ल ठीक 80-90 के दशक की अमृता सिंह से मिलती है.
आपको बता दें कि अमृता अपने दौर की चर्चित एक्ट्रेस हुआ करती थीं. वहीं, बात करें इब्राहिम की तो उनकी भी शक्ल ठीक वैसी ही है जैसी सैफ अली खान की 22 साल की उम्र में डेब्यू करते समय थी. सारा कहती हैं कि वे शक्ल में भले ही अपनी मां पर गई हैं लेकिन उनकी पर्सनालिटी अपने पिता से मेल खाती है.

Ok