भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप अभी समाप्त नहीं हुआ है। हालांकि कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बीते 24 में 3000 से ज्यादा मामले सामने आए है,जबकि इस दौरान 55 लोगों ने अपनी जान गवाई है।

Advertisement
भारत सरकार के मुताबिक जिस तकनीक या मॉडल के माध्यम डब्ल्यूएचओ ने ये आंकड़े इकट्ठा किए हैं, वो गलत है। भारत सरकार ने बयान जारी कर कहा गया कि भारत की नाराजगी के बावजूद भी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पुरानी तकनीक और मॉडल के जरिए मौत के आंकड़े जारी कर दिए हैं, भारत की चिंताओं पर सही तरीके से ध्यान नहीं दिया गया।