भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का होने जा रहा तलाक , जानिए इसके पीछे का कारण

0
400

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह अपनी पत्नी से तलाक लेने वाले हैं । उन्होंने पिछले साल 9 अक्टूबर को ही आरा के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी थी । आज कोर्ट में तलाक की अर्जी पर सुनवाई भी होनी थी । लेकिन पवन सिंह आज कोर्ट नहीं पहुंचे थे । केवल उनकी पत्नी ज्योति सिंह ही कोर्ट पहुंची थीं । इस वजह से कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 26 मई की दी है ।उस दिन दोनों को कोर्ट में मौजूद रहना होगा ।

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के अधिवक्ता विष्णुधर पांडेय ने मीडिया को बताया कि शादी के बाद पवन सिंह पत्नी के साथ अत्याचार करते थे। शादी के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। अधिवक्ता ने कहा कि शादी के बाद पवन सिंह पत्नी के साथ मार-पीट, गाली-गलौच करते थे। पवन सिंह ने आरा कुटुम्ब न्यायालय में तलाक की अर्जी दी है। वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने आज आरा कुटुम्ब न्यायालय में पहुंच कर अंतरिम भरण-पोषण की न्यायालय से की मांग। पीड़िता के अधिवक्ता ने जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है।

Advertisement

ज्योति सिंह से पहले साल 2014 में पवन सिंह शादी के बंधन में बंधे। उनकी पत्‍नी का नाम था नीलम सिंह। शादी के एक साल बाद ही नीलम ने मुंबई में सुसाइड कर लिया था। पवन पर उनकी हत्या का आरोप भी लगाया गया था। कहा तो ये भी जाता है कि पवन सिंह मोनालिसा को डेट कर रहे थे जिसकी वजह से नीलम ने सुसाइड किया।

वहीं पवन सिंह ने मार्च 2018 में ज्योति सिंह से शादी कर ली थी। पहले पवन ने ज्योति से कोर्ट मैरिज की थी, फिर घरवालों ने पूरे रीति-रिवाज से शादी कराई थी। ज्योति सिंह लाइमलाइट से कोसों दूररहती हैं और फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही हैं। वह यूपी के बलिया जिले की रहने वाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here