युवक की करंट से मौत पर 2 घंटे रोड जाम: रोहतक में बिजली के झटके से खंभे से गिरा; CCTV में कैद हुआ हादसा, केस दर्ज

0
274
Quiz banner

[ad_1]

रोहतकएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रोहतक में शनिवार को गांव टिटौली में कंपनी में काम करने गए गांव खिडवाली के नवीन की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। वहां लगे सीसीटीवी में युवक बिजली के ट्रांसफार्मर से नीचे गिरता दिखाई देता है और इसके बाद नीचे खड़ा युवक वहां से भाग जाता है। युवक की मौत की सूचना के बाद भड़के परिजनों को शव को रख कर दिल्ली रोड को जाम कर दिया। परिजनों ने दो घंटे बाद तब जाम खेला जबकि युवक की हत्या का केस दर्ज हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रहे हैं।

Advertisement

खिडवाली गांव के नवीन का फाइल फोटो।

खिडवाली गांव के नवीन का फाइल फोटो।

ट्रांसफार्मर से नीचे गिरा

बताया गया है कि गांव खिडवाली निवासी युवक नवीन (24) करीब दो साल से आदिनाथ फोरजिंग प्रा. लि. टिटौली में इलेक्ट्रिशियन के तौर पर नियुक्त था। आम दिनों की तरह शनिवार सुबह भी वह कंपनी में सुबह साढ़े 7 बजे डयूटी पर गया था। दोपहर को परिजनों को फोन पर सूचना दी गई कि नवीन की काम के दौरान बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। वह कंपनी के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर वाले खंभे पर काम कर रहा था। करंट के तेज झटके ने उसे नीचे फेंक दिया और गिरते ही उसकी मौत हो गई।

दो घंटे तक लगाया जाम

खिडवाली गांव से नवीन के पिता रामतीर्थ परिवार के अन्य सदस्यों व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उनको बताया गया कि नवीन की मौत हो चुकी है। कंपनी के लोगों ने इसे एक हादसा बताया। इसके बाद गुस्साए परिजन नवीन के शव को लेकर रोहतक के लघु सचिवालय पहुंच गए और शव रख कर दिल्ली रोड को जाम कर दिया। परिजन मांग कर रहे थे कि कंपनी संचालकों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। करीब दो घंटे तक यहां जाम लगाए रखा। मामले की FIR में धारा 302 दर्ज होने के बाद ही उन्होंने जाम खोला।

दिल्ली रोड पर जाम लगाए परिजनों को समझाते पुलिस कर्मी।

दिल्ली रोड पर जाम लगाए परिजनों को समझाते पुलिस कर्मी।

इनको बताया मौत का जिम्मेदार

मृतक नवीन के पिता रामतीर्थ ने बताया कि उनको पता चला है कि नवीन अपने सुपरवाइज़र करमा व मैनेजर राजेश पठानिया के कहने पर बिजली के खंभे पर चढा हुआ था। सुपरवाइज़र और मैनेजर ने नवीन पर दबाव दिया कि उन्होंने बिजली निगम के उच्च अधिकारियों से बात करके लाइन कटवा दी है इसलिए ये काम कर दो लेकिन लाइन चालू होने के कारण नवीन की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। इसके लिए करमा, मैनेजर राजेश पठानिया और कम्पनी मालिक सिद्धार्थ जैन जिम्मदार हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here