रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म बुरी तरह से कानून के पचड़े में फस गई है । फिल्म के एक सीन को लेकर उसे दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है । दरअसल फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा रही हैl रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार 13 मई को रिलीज होने वाली हैl वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैंl

आपकों बता दें कि इस फिल्म के कानूनी पचड़े में फसने के बाद रिलीज़ होने में अभी समय लग सकता है । लाइवलॉ के रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के ट्रेलर के एक सीन के खिलाफ याचिका दायर की गई हैl याचिका में कहा गया है कि सीन में अल्ट्रासाउंड टेक्नोलॉजी का उपयोग लिंग निर्धारित करने के लिए किया जा रहा हैl
यह पीआईएल चीफ जस्टिस विपिन संघी और जस्टिस नवीन चावला की बेंच के सामने लिस्टेड हैl यह फिल्म पूरी तरह से लड़कियों को और भूर्ण हत्या से बचाने को लेकर बनी हुई है । जिसमें एक जगह भ्रूण की जॉच हो रही है । जो भारत में गौर कानूनी है । इस लिए लगातार इस सीन को हटाने की मांग की जा रही है। फिलहाल अभी तक रणवीर सिंह ने इसपर कुछ भी नही बोला है ।
याचिकाकर्ता ने कोर्ट का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि ट्रेलर के सीन के माध्यम से यह पता चलता है कि अल्ट्रासाउंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से आप अजन्में बच्चों का लिंग पता कर सकते हैंl यह याचिका एक एनजीओ ने दायर की है, जिनके वकील पवन प्रकाश पाठक ने कहा है अल्ट्रासाउंड क्लीनिक सीन बिना सेंसर के खुले आम दिखाई जा रही है जो कि कई सेक्शन का उल्लंघन करती हैl
यह फ़िल्म पूरी तरह से कॉमेडी पर आधारित है । जिसके आने का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहें थे । लेकिन कोर्ट में जानें के बाद रणवीर के फैंस काफी मायूस है ।