राखी सावंत ने इस तरह से तोड़ा अपना रोज़ा , फैंस ने जमकर की तारीफ

0
220

राखी सावंत उन हस्तियों में से हैं जिन्हें जब भी देखिए, आप मुस्कुरा देंगे। राखी के तरीके भले ही कभी कभी लोगों को गुस्सा दिलाते हैं लेकिन ज़्यादातर वो अपनी हरकतों से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। अब राखी सावंत ने एक इफ्तार पार्टी रखी, सड़क किनारे के गरीब बच्चों के लिए। राखी ने ना केवल इनके साथ रोज़ा खोला बल्कि उन्हें खाना बांटा। राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया जहां राखी, सड़क किनारे गरीब लोगों को खाना बांटती नज़र आ रही हैं और उनसे पूछ रही हैं कि क्या वो राखी के साथ अपना रोज़ा खोलेंगे।

इसके बाद राखी सभी को खाना और मिठाईयां बांटती दिखाई देती हैं और सबको अपना परिचय देते हुए बताती हैं कि वो राखी सावंत हैं। राखी के इस वीडियो पर उनके बिग बॉस के साथी प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी ने भी कमेंट्स में उन पर प्यार बरसाया।

Advertisement

आखिर राखी पर क्यूं हुआ एफआईआर

राखी सावंत पर हाल ही में FIR दर्ज हुई है। राखी पर आदिवासी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। राखी ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो छोटे कपड़े पहनकर, आदिवासी लुक में डांस करती दिखाई दी थीं। FIR के बाद राखी सावंत ने माफी मांगते हुए कहा था कि अपनी बेटी को माफ कर दीजिए।

गौरतलब है कि बिग बॉस 15 में पिछले साल राखी सावंत ने धमाका कर दिया था अपने पति को दुनिया के सामने लाकर। इस सीज़न में राखी सावंत ने अपने पति रितेश सिंह के साथ एंट्री ली थी और दो साल बाद अपने पति से दुनिया का परिचय करवाया था। बिग बॉस सीज़न में उनके और रितेश के रिश्ते पर काफी सवाल भी उठाए गए। जब राखी ने अपनी शादी की तस्वीरें कुछ सालों पहले इंटरनेट पर शेयर की थीं तो हर किसी ने उनका मज़ाक उड़ाया था।

दिल जीत लेती हैं

राखी गौरतलब है कि राखी सावंत जो भी कहें लेकिन वो अक्सर ही फैन्स का दिल जीत लेती हैं। राखी सावंत एक ऐसी हस्ती हैं जिन्हें हर कोई सम्मान देता है और पसंद करता है। इस बार भी उनकी इफ्तारी पार्टी सबको खासा पसंद आ रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here