[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Ambala
- ICE Super King Won The Red Ball Cricket Competition, The Mayor Honored The Winning Team Of The Under 16 Competition
अम्बाला43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डीएवी कालेज ग्राउंड में 12 अप्रैल से चल रही आईसीई सेकेंड अंडर-16 रेड बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ, जिसकी मुख्यातिथि मेयर शक्ति रानी शर्मा रही। प्रतियाेगिता में अाईसीई सुपर किंग की टीम विजेता रही अाैर अाइस राइडर की टीम उपविजेता। मेयर ने विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान की। जिन खिलाड़ियों ने बैटिंग, गेंदबाजी व फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें स्मृति चिन्ह व खेल का सामान देकर सम्मानित किया। क्रिकेट कोच हिमांशु राजपूत ने बताया कि ये प्रतियोगिता 3 साल से कराई जा रही है।
मेयर ने कहा कि अम्बाला की होनहार बेटियों को भी खेलों में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर पार्षद राजिंदर कौर, राजेश मेहता, सरदूल सिंह, राकेश सिंगला, जसबीर सिंह, गुरप्रीत शाना, जसबीर जस्सी, कोच विनोद यादव, वीरेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा व राजकुमार गुप्ता मौजूद थे।
[ad_2]
Source link