रेवाड़ी में पकड़ा हथियार सप्लायर: दिल्ली से 2 कट्‌टे बैग में डालकर पहुंचा था; दिल्ली रोड पर ऑटो का इंतजार करते वक्त धरा गया

0
296
Quiz banner

[ad_1]

पकड़े गए आरोपी सूरत तिवारी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। - Dainik Bhaskar

पकड़े गए आरोपी सूरत तिवारी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 2 देशी कट्‌टे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। आरोपी दिल्ली से सप्लाई देने यहां पहुंचा था। ऑटो का इंतजार करते वक्त वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

 

मिली जानकारी के अनुसार, CIA-1 रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली थी कि एक शख्स दिल्ली रोड पर NH-71 के पुल के नीचे खड़ा होकर रेवाड़ी आने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा है। आरोपी शख्स दिल्ली से रेवाड़ी में हथियार सप्लाई करने पहुंचा है। सूचना के तुरंत बाद सीआईए टीम दिल्ली रोड पर पुल के पास पहुंची। इस बीच संदिग्ध युवक पुलिस को देख भागने लगा। लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। उसकी पीठ पर लटके बैग को चैक किया तो उसमें 2 देशी कट्‌टों के अलावा 5 जिंदा रोंद बरामद हुए।

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सुलेमान नगर का रहने वाला सूरज तिवारी उर्फ रवि है। सूरज हथियारों की सप्लाई का काम करता है। आज भी वह रेवाड़ी शहर में किसी बदमाश को हथियार सप्लाई करने पहुंचा था। सूरज के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here