रेवाड़ी में 2 सगे भाइयों पर जानलेवा हमला: एक के सिर में मारी बीयर की बोतल तो दूसरे के पेट में घोंपी; दुकान से घर लौट रहे थे

0
153
Quiz banner

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rewari
  • A Beer Bottle Was Hit In The Head Of One And It Was Slammed Into The Stomach Of The Other; Incident Happened While Returning Home From Shop

रेवाड़ी6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में 2 सगे भाइयों पर 3 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों भाइयों पर बीयर की बोतल से हमला किया गया। एक के सिर पर चोट मारी तो दूसरे के पेट में बोतल घोंप दी। सिटी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला तोपचीवाड़ा निवासी दिनेश कुमार ने परचून की दुकान की हुई है। गुरुवार की रात उसके दोनों बेटे मयंक और रूचीन दुकान से 5 हजार रुपए लेकर घर के लिए चले थे। मेहता गुरुद्वारा के पास पहले से खड़े राहुल जोशी, नीने और एक अन्य शख्स ने दोनों भाइयों को रोक लिया। उस वक्त आरोपी वहां सड़क पर ही खड़े होकर बीयर पी रहे थे। आरोप है कि दोनों भाइयों से पैसों की डिमांड की गई और मना करने पर एक के पेट में बीयर की बोतल फोड़कर घोंप दी तो दूसरे भाई के सिर पर बीयर की बोतल से वार किया गया।

हमले में दोनों भाई घायल हो गए। लहूलुहान हालत में दोनों को देर रात ही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद ट्रॉमा सेंटर पहुंची जगन गेट चौकी पुलिस ने राहुल, नीने और एक अन्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तीनों आरोपी फरार है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने वारदात को अंजाम पुरानी रंजिश के चलते दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here