नूरा फतेही लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है । कभी अपने ड्रेस को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर । वहीं अब नूरा फतेही का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा । इसमें उन्हें अपनी लग्जरी कार को छोड़ स्कूटी पर बैठकर जाते हुए देखा जा सकता हैl उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl फैंस उनकी डाउन टू अर्थनेस के लिए सराहना भी कर रहे हैl ईद के अवसर पर नोरा फतेही को मुंबई में स्पॉट किया गयाl

नूरा फतेही अक्सर देखा गया है कि अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीर शेयर करती रहतीं है । साथ ही अपने फैंस को खुश करने के लिए वो किसी भी तरह का काम कर सकती है । ईद के दिन मुंबई में नूरा फतेही स्कूटर चलती हुई दिखी । उनका विडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया । देखते ही देखते यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि अंदाजा नही लागया जा सकता । फैंस ड्राइवर को लकी मैन बता रहे हैl नोरा फतेही को कई लोगों ने डाउन टू अर्थ बताया हैl एक फैन ने लिखा है, ‘यह लड़की कितनी डाउन टू अर्थ हैl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘वह लड़का वह बहुत भाग्यशाली हैl’
वीडियो में आप देख सकते है कि नूरा किस तरह का ड्रेस पहनी हुई है । उन्होने यह ड्रेस खास अपने ईद पार्टी के लिए मंगवाया था । नूरा फतेही इन दिनों इस लिए खबरों में है कि बताया जा रहा है, टेरेंस लुईस को डेट कर रही हैl दोनों की केमिस्ट्री शानदार हैl उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैंl इस बारे में पूछने पर टेरेंस ने कहा, ‘मुझे लगता है हमारी केमिस्ट्री शानदार हैl हम एक दूसरे को पसंद करते हैं और बहुत मेहनती लड़की हैl उसके दिमाग में जो आता है, वह बोल देती हैl’ नोरा फतेही के डांस परफॉर्मेंसेस भी काफी पसंद किए गए हैं।
नोरा फतेही डांस दीवाने जूनियर को जज कर रही हैl इस शो में उनके अलावा नीतू कपूर और मर्जी भी जज हैंl वहीं करण कुंद्रा शो होस्ट कर रहे हैंl नोरा अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl