लखनऊ की केजीएमयू लैब में 1159 सैंपल टेस्ट किए जाने पर 11 लोगों को करोना पॉजिटिव पाया गया है जानिए पूरी रिपोर्ट

0
314
लखनऊ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माईब्रो कॉलेज विभाग में मंगलवार को जांच किए गए 1159 सैंपल में11 पॉजिटिव आए हैं

रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के रोगियों में 8 वर्षीय बालक 30 वर्षीय महिला 21 वर्षीय युवक 48 वर्षीय पुरुष व13 वर्षीय बालिका और 20 वर्षीय जयपुर निवासी युवक है
वाराणसी में मरीजों में 15 वर्षीय बालक है 37 वर्षीया महिला है 27 वर्षीय पुरुष है 58 वर्षीय पुरुष है वही ओरियो के रोगी में 30 वर्षीय पुरुष जिला अस्पताल में भर्ती है
 इसके अलावा अन्य जगहों में भी मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है आगरा में बुधवार को 13 नए मरीज सामने आए हैं इनमें सात संक्रमित हॉटस्पॉट एरिया से है  6 आइसोलेशन वार्ड से हैं वही संत कबीर नगर जिले में मंगलवार की देर रात आई रिपोर्ट में चार नए करोना पॉजिटिव मामले मिले हैं यह चारों मामले देवबंद से आए हैं मगहर के रहने वाले छात्र के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं वहीं जौनपुर जिले में अस्थाई जेल में रखे गए जिले के जमात प्रमुख कि मंगलवार की रात मौत हो गई
More post 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here