लता मंगेशकर के नाम से रखा जाएगा चौराहे का नाम , योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट

1
683

अपने मधुर स्वर की वजह से दुनिया पर राज करने वाली कोकिला लता मंगेशकर जी के नाम पर अब अयोध्या में चौराहे का नाम रखा जाएगा । लता मंगेशकर की मृत्यु इसी साल 6 फरवरी को हो गया था । वह काफी समय से बीमार चल रही थी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को यह निर्देश दिया है कि अयोध्या में एक चौराहे को चिंहित कर दें । जिससे अगले 15 दिन में उसका नाम करण हो सकें । आपको बता दें कि लता दीदी ने प्रभु श्री राम को लेकर कई सारे गीत भी गाए है । इस चौराहे पर उनके गाए हुए गीत भी हमेशा बजते रहेंगे । अयोध्या म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने अब जगह की तलाश शुरू कर दी हैl आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राम जन्मभूमि के पास जाने वाले मुख्य चौराहे को इस कार्य के लिए चुना जा सकता हैl

Advertisement

वहीं लता मंगेशकर के नाम से चौराहे का नाम रखने पर अयोध्या के लोगों में खुशी है । सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है । अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘हम अगले 10 दिनों में एक मुख्य चौराहा तय कर लेंगे और हम राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज देंगे कि उसका नाम भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएl’ सभी इसकी तैयारी में जुट गए हैl

लता मंगेशकर ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखें । लेकिन कभी हार नहीं मानी । उन्होने देश को लेकर कई सारे गाने गाए है । उनकी मृत्यु पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थीl उनके अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया थाl लता मंगेशकर की बड़ी फैन फॉलोइंग थींl इसके चलते उनके निधन से सभी ओर शोक की लहर थीl लता मंगेशकर फिल्मों में गाना गाने के अलावा कई सामाजिक विषयों पर भी खुलकर बोलती थीl आज देश को लता मंगेशकर पर गर्व है ।

1 COMMENT

  1. I think this is one of the most vital information for me. And i’m glad reading your article. But should remark on few general things, The site style is ideal, the articles is really great : D. Good job, cheers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here