[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Karnal
- One Car, One Activa And Seven Bikes Recovered; More Than 50 Cases Against The Accused In Kurukshetra, Ambala, Karnal
करनाल5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट के इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश व उनकी सहयोगी टीम ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरीशुदा एक कार, एक एक्टिवा और सात मोटरसाइकिल बरामद की गई है। टीम ने 12 अप्रैल को दो आरोपी भाई जगपाल उर्फ पल्टू व ओमप्रकाश उर्फ प्रकाशा वासी गांव कालखा थाना इसराना जिला पानीपत को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया। आरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया था। पूछताछ में आरोपियों ने करनाल के थाना शहर के एरिया से वाहन चोरी की चार वारदात व थाना सिविल लाइन के एरिया से वाहन चोरी की एक वारदात को अंजाम देने के बारे में खुलासा किया। इसके बाद आरोपियों के कब्जे से एक गाड़ी व तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल चार मोटरसाइकिल व एक गाड़ी बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ में जांच में आरोपी वाहन चोरी व अन्य प्रकार की चोरी करने के आदतन अपराधी है। आरोपियों के खिलाफ जिला करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र व अम्बाला में करीब 50 मामले वाहन चोरी करने के दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गाड़ी भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए ही चोरी की थी। आरोपियों ने थाना रामनगर व थाना निसिंग के एरिया से इन्वर्टर बैटरी चोरी की एक-एक वारदात को अंजाम दिया है।
तीसरे आरोपी से एक्टिवा और दो बाइक बरामद
टीम ने तीसरे आरोपी दीपक वासी कानून गोयाना मोहल्ला कस्बा तीतरों जिला सहारनपुर को 14 अप्रैल को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित मेरठ रोड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने करनाल के थाना शहर के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की दो वारदात, थाना सिविल लाइन व तरावड़ी के एरिया से एक-एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से एक एक्टिवा व दो मोटरसाइकिल और बरामद की गई। इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल एक एक्टिवा व तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी चोरी करने कई मामलों में पहले भी उत्तर प्रदेश में जेल में रहा है।
[ad_2]
Source link