श्री हनुमान जन्मोत्सव आज: श्रीराम नाम बैंक रेलवे रोड से सुबह 5 बजे होगा 11 किमी लंबी पदयात्रा का शुभारंभ, 200 वॉलंटियर होंगे

0
195
Quiz banner

[ad_1]

रोहतक3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हनुमान मुदिर को सजाया हुआ। - Dainik Bhaskar

हनुमान मुदिर को सजाया हुआ।

Advertisement

श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर खरावड़ स्थित हनुमान मंदिर पर गुरुवार को वार्षिक आयोजन किया गया है। इस मौके पर रेलवे रोड स्थित श्रीराम नाम बैंक से सुबह 5:30 बजे पदयात्रा का शुभारंभ होगा। आकर्षक राम दरबार की झांकी के साथ राम भक्त हनुमान के चरित्र का गुणगान करते हुए श्रद्धालु पैदल ही मंदिर परिसर पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगे। इस दौरान 200 वॉलंटियर व्यवस्था संभालेंगे। 10 अप्रैल से 25 हलवाइयों की टीम मंदिर में 25 हजार लोगों के लिए प्रसाद बनाने में लगी है। इस बार भक्तों की सहूलियलत के लिए मंदिर परिसर में बैरीकेड्स लगाकर 800 मीटर लंबी 5 कतारें बनेंगी।

शहर से दिल्ली रोड स्थित खरावड़ मंदिर तक पदयात्रा की व्यवस्था संभाल रहे रेलवे रोड निवासी कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने बताया कि बुधवार की देर शाम तक पदयात्रा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पदयात्रा में शामिल भक्तों के लिए 2 हजार झंडे का प्रबंध किया है। झांकियों में राम दरबार के अलावा श्री हनुमान की ढाई फीट ऊंची पीतल की प्रतिमा विराजमान होगी।

संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आज
वीर हनुमत कृपा मंडल की ओर से बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मंडल के प्रधान रामफल शर्मा ने की। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हरिओम सेवा दल के पंचमुखी हनुमान मंदिर सेक्टर 4 एक्सटेंशन परिसर में 16 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 13वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया

। रामफल शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे संगीतमय सुंदरकांड का 695वां पाठ व दोपहर 12 बजे भंडारे का आयोजन होगा। बैठक में मंडल के महासचिव नरेंद्र शर्मा, संरक्षक जनार्दन शर्मा, संरक्षक राजवीर भारद्वाज, हरिओम सेवा दल के प्रधान डॉ. अनिल शर्मा, महासचिव अश्वनी पाहवा व राजकुमार, जयभगवान, जीत सिंह, कैलाश, सुनील व राजेश आदि उपस्थित रहे।

आज चरण पूजन व हेल्थ कैंप
प्राचीन शिव शनि महाराज मंदिर गोकर्ण परिसर में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे चरण पूजन और फ्री हेल्थ चेकअप कैंप और भंडारा लगाया जाएगा। ज्योति प्रचंड महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी महाराज व महंत कमल पुरी महाराज करेंगे। मंदिर कमेटी के प्रधान बिजेंदर जैन ने बताया कि मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल, विशिष्ट अतिथि मेयर मनमोहन गोयल, सीएमओ डॉ. अनिल बिरला, पवन मित्तल खरकिया, राकेश गोयल, सुधीर गुप्ता उपस्थित रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here