[ad_1]
सोनीपत6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वार्ड 11 के प्राॅपर्टी टैक्स के बिलों में खामियों को दूर करने के लिए 16 अप्रैल को नगर निगम कार्यालय में टीम बैठेगी। वहीं वार्ड 15 के प्राॅपर्टी टैक्स बिलों को दुरुस्त करने के लिए टीम गुड़ मंडी अग्रसेन भवन में 16 व 17 अप्रैल को पहुंचेगी। वार्ड 11 पार्षद इंदू वलेचा और वार्ड 15 पार्षद अतुल जैन ने बताया कि हाउस टैक्स सर्वे में हाउस टैक्स बिल में कोई कमी है, नाम बदलवाना है या गज ठीक करवाने हैं या अन्य खामी को ठीक करवाना है तो वार्ड वासी निश्चित स्थानों पर पहुुंचे। सुबह 9:30 से शाम 4:30 तक वार्ड के बिलों को दुरुस्त करने के लिए टीम बैठेगी। आप अपने साथ नया हाउस टैक्स का बिल, पुराना हाउस टैक्स का बिल या रसीद, रजिस्ट्री की कॉपी, आधार कार्ड और फैमिली कार्ड अगर बन चुका है तो उनकी फोटोस्टेट कॉपी अवश्य लाएं।
Advertisement
खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link