सलमान ख़ान के साथ इस मूवी में नज़र आएंगी शहनाज गिल , फैंस को बताई मूवी रिलीज होने की तारीख

0
259

शहनाज गिल के फैंस के लिए अच्छी खबर है। एक्ट्रेस शहनाज गिल अब बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है। खास बात ये है कि वो अपनी पहली ही फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शहनाज का नाम सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की स्टार कास्ट में शामिल हो गया है। बता दें कि सलमान खान और शहनाज गिल दोनों ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में शहनाज गिल को फैंस ने खूब पसंद किया था और बहुत सारा प्यार भी दिया था हालांकि वो शो जीत नहीं पाई थीं। हालांकि इस बात अब तक शहनाज की ओर से कोई पुष्टि तो नहीं की गई लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहनाज सलमान खान की फिल्म वाली आर्टिस्ट टीम में शामिल हो गई हैं।

Advertisement

पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस शहनाज के दिन काफी मुश्किल भरे रहे। लेकिन अब वे आगे बढ़ चुकी हैं। बिग बॉस 15 में सलमान ने कहा था कि मुझे खुशी है कि शहनाज आगे बढ़ रही है, मैं उनका काम देख रहा हूं। उन्होंने शहनाज को आगे बढ़ने की सलाह दी थी। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर सलमान ने शहनाज से कहा था मुझे पता है कि यह तुम्हारे लिए बहुत मुश्किल समय रहा है।

फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। आयुष शर्मा ने भी र फिल्म का हिस्सा बनने की खबर की पुष्टि कर दी है। वहीं सुपस्टार की फिल्म में शहनाज की भूमिका को लेकर अब तक आधिकारिक तौर पुष्टि नहीं हुई है।

हाल ही में इस फिल्म को लेकर कुछ विवाद होता भी दिखा था। खबर उड़ी थी कि सलमान खान ने अरशद वारसी और श्रेयष तलपड़े को फिल्म से निकाल कर अपने जीजा आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को रोल दिया है। हालांकि अरशद ने बाद में कहा कि उन्हें कभी ये फिल्म ऑफर ही नहीं की गई। कभी ईद कभी दिवाली सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here