सलमान खान के ईद पार्टी में इस तरह नज़र आईं शहनाज , फैंस ने किया ट्रोल

0
292

बीते दिनों देशभर में धूमधाम से ईद मनाई गई । बॉलीवुड में भी ईद की खुशी अलग तरीके से दिखी । कई सितारों ने अपने घर ईदी पार्टी रखी तो कइयों ने दूसरे के घर जाकर पार्टी को मनाया । सलमान खान ने भी अपने घर ईदी की पार्टी रखी इसमें तमाम बड़े हीरो हीरोइन नजर आईं । जश्न में कंगना रनौत के लेकर करिश्मा कपूर जैसे बड़े सितारे पहुंचे तो वहीं पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल को भी पार्टी में देखा गया।

हमेशा से ही अपने अलग अंदाज के लिए जाने जानी वाली गिल सलमान खान के साथ मस्ती करती दिखी । जिसमें शहनाज सलमान खान से गाड़ी तक छोड़ने की जिद करती हुई नजर आ रही है । सलमान खान भी उनके जिद को पूरा करते हुए उनको गाड़ी तक छोड़ने आते हैं वीडियो में आप देखेंगे सलमान बोलते हैं कि जाओ पंजाब की कैटरीना कैफ, जिसके बाद शहनाज उनको खींचकर अपनी गाड़ी तक पहुंचाती है और लोगों से बोलती है कि आपको पता है सलमान खान मुझे छोड़ने आ रहे हैं, जिसके बाद सलमान शहनाज़ को बोलते है कि लेकिन वो गलत गाड़ी में बैठ रहे हैं। फिर सलमान के गाल पर हाथ फेरती है और गाड़ी में बैठ कर वहां से रवाना हो जाती है।

Advertisement

जैसे ही शहनाज का मस्ती भरा वीडियो वायरल हुआ फैंस तरह तरह के आरोप लगाने लगें । कुछ ने तो सलमान को शादी तक करने को बोल दिया । एक यूजर ने लिखा है कि सलमान शहनाज़ को बहुत अडोर करते हैं तो वहीं दूसरे ने लिखा है शहनाज बिल्कुल अपने रूप में। तो वही लिखा है बाकी बिग बॉस कंटेस्टेंट की तो जल गई होगी। शहनाज गिल अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जानी जाती है । सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली गिल हमेशा हॉट फोटो की वजह से ट्रोल भी होती रहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here