पूरे देश में ईद के समय कुछ अलग ही माहौल रहता है । इस दिन हर कोई एक दूसरे को बधाई देता है और गले लगाकर साथ मिलकर रहने के लिए सौहार्द्र बढ़ते है । आम इन्सान से लेकर फिल्म जगत के सितारे भी इसी तरह से ईदी मानते है । फैंस को हर साल अपने चहेते हीरों से विश किया हुआ ईदी लेना अच्छा लगता है ।

सलमान खान हर साल अपनी गलैक्सी से फैंस को हाथ दिखाकर उन्हें ईदी देते हैं। सलमान खान न सिर्फ ईद के मौके पर अपने फैंस से मिलते हैं, बल्कि सिनेमाघरों में भी फैंस को ईद के मौके पर तोहफा देते हैं। हालांकि इस बार सलमान खान की ईद के मौके पर फिल्म तो रिलीज नहीं हुई, लेकिन उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया।
जैसे ही ईद का चांद दिखा पूरे देश ने एक साथ ईदी मानना शुरू कर दिया । लोग गले लगकर एक दूसरे को बधाइयां देने लगे । ऐसे में बधाई देने के लिए सलमान खान के घर भी ताता लगा रहा । सभी फैंस सलमान के दीदार के लिए तरसते हुए नजर आए । जैसे ही सलमान ने अपनी बालकनी में आकार हाथ को हिलाया । फैंस में मानों खुशी की एक अलग ही लहर दौड़ पड़ी हो । फैंस ने सल्लू सल्लू चिल्लाते हुए उनको ईदी विश किया ।
सलमान खान ने कुछ देर बाद अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की । जिसमें काफ़ी ज्यादा तादात में भिड़ दिख रहा है । ईद के इस खास मौके पर सलमान का यह देशी लुक देखने लायक था । सलमान खान ने इस खास मौके पर नेवी ब्लू रंग का कुर्ता-पायजामा पहना। इसी के साथ सलमान खान ने कानों में बाली भी पहनी। इन तस्वीरों को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आप सभी को ईद मुबारक हो’। आपको बता दें कि सलमान खान कोरोना महामारी की वजह से दो साल से अपने फैंस से रूबरू नहीं हो पाए थे।