सुविधा: 5 कराेड़ रुपए से बने बेहतरीन सुविधाओं वाले सामुदायिक केंद्र की निगम संभालेगा जिम्मेदारी

0
202
Quiz banner

[ad_1]

हिसार18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हिसार के 9-11 सेक्टर में बनकर तैयार हुआ कम्युनिटी सेंटर। - Dainik Bhaskar

हिसार के 9-11 सेक्टर में बनकर तैयार हुआ कम्युनिटी सेंटर।

Advertisement

हिसार. सेक्टर 9-11 में हाेटल व बैंक्वेट हाल जैसी लुक वाले पहले सामुदायिक केंद्र की देखरेख अाैर बुकिंग का कार्य जल्द ही नगर िनगम के पास अा जाएगा। हुडा यानी एचएसवीपी के अधिकारियाें ने नगर निगम काे हेंडअाेवर करने के लिए लेटर लिखा है। नगर िनगम अधिकारियाें ने टेक्निकल विंग की कमेटी गठित की है। इसके बाद निगम इसकी बुकिंग चालू करेगा। यहां बता दें िक सेक्टर 9-11 काे करीब 17 साल के इंतजार के बाद सामुदायिक केंद्र मिला है। अब इसे खाेले जाने काे लेकर सेक्टरवासी इंतजार कर रहे हैं।

सेक्टर 9-11 का सामुदायिक केंद्र नगर निगम काे देने बारे एचएसवीपी का लेटर मिला है। हस्तांतरित करने काे लेकर सभी तरह की अाैपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। टेक्निकल टीम माैका मुअायना कर स्थिति देखेगी। इसके बाद अागे की कार्रवाई हाेगी-वीरेंद्र सहारण, डीएमसी।

कम्युनिटी सेंटर के निर्माण में इसलिए हुई देरी, कई बार अाईं बाधाएं कम्युनिटी सेंटर के निर्माण का टेंडर वर्ष 2016 में लगा था। वर्ष के आखिर में एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया था। इसके निर्माण की समयावधि एक वर्ष थी। मगर ड्राइंग मंजूर न होने के कारण डेढ़ साल तक काम ही नहीं शुरू हो सका। ड्राइंग मंजूर होने के बाद एजेंसी ने काम शुरू किया तो मौके पर भूजल स्तर पर काफी ज्यादा मिला।

निर्माण स्थल पर सिर्फ तीन फुट पर पानी मिला। एजेंसी ने अपने स्तर पर पानी निकालने से मना कर दिया। एजेंसी का तर्क था कि इस पर काफी खर्च आएगा। विभाग ने भी एस्टीमेट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया था। इस पर विभाग ने एस्टीमेट में इसका भी प्रावधान करवाया। पहले यह प्राेजक्ट 2 कराेड़ रुपये था। बाद में इसकी राशि 5 कराेड़ रुपये करनी पड़ी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here