सड़क हादसे में स्कूटी चालक की मौत: रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रॉला की टक्कर से सड़क पर गिरा, सिर के ऊपर से गुजरा टायर

0
183
Quiz banner

[ad_1]

रेवाड़ी16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने ट्रॉला को कब्जे में लेने के बाद आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने ट्रॉला को कब्जे में लेने के बाद आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में टक्कर लगने के बाद ट्रॉला के टायर के नीचे सिर आने से एक स्कूटी चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव रालियावास का रहने वाला प्रदीप कुमार गुरुवार की शाम स्कूटी लेकर अपने घर से निकला था। वह दिल्ली-जयपुर हाईवे से गुजर रहा था। तभी आसाम ऑयल पेट्रोल पंप के पास जयपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रॉला ने प्रदीप की स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद प्रदीप स्कूटी सहित सड़क पर गिर गया और ट्रॉला के टायर के नीचे सिर कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद प्रदीप के ताऊ के लड़के सुनील ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस प्रदीप को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने श‌व का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं ट्रॉला को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी आरोपी चालक पुलिस की पकड़ से दूर है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here