[ad_1]
रेवाड़ी16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने ट्रॉला को कब्जे में लेने के बाद आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में टक्कर लगने के बाद ट्रॉला के टायर के नीचे सिर आने से एक स्कूटी चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव रालियावास का रहने वाला प्रदीप कुमार गुरुवार की शाम स्कूटी लेकर अपने घर से निकला था। वह दिल्ली-जयपुर हाईवे से गुजर रहा था। तभी आसाम ऑयल पेट्रोल पंप के पास जयपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रॉला ने प्रदीप की स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद प्रदीप स्कूटी सहित सड़क पर गिर गया और ट्रॉला के टायर के नीचे सिर कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद प्रदीप के ताऊ के लड़के सुनील ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस प्रदीप को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं ट्रॉला को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी आरोपी चालक पुलिस की पकड़ से दूर है।
[ad_2]
Source link